बेंगलुरु में एचएएल एयरपोर्ट पर एक ट्रेनर फाइटर एयर क्राफ्ट क्रैश हो गया है। यह एक ट्रेनर फाइट एयरक्राफ्ट मिराज 2000 था। फाइटर प्लेन क्रैश होने से एक पायलट गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि दूसरे पायलट की मौत हो गई है। यह एयरक्राफ्ट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का था।

बीते महीने जनवरी के आखिर में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। घटना हेतिमपुर गांव की थी। लड़ाकू विमान जगुआर ने गोरखपुर से उड़ान भरी थी। पायलट ने इमरजेंसी गेट से कूदकर पैराशूट की मदद से अपनी जान बचाई थी। पायलट ने खतरे को भांपते हुए विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले जाकर छोड़ा। विमान खेत में क्रैश हुआ है। इसके चलते कोई किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।