खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी को उनकी कंपनी से कथित तौर पर जुड़े अवैध खनन के मामले में कर्नाटक लोकायुक्त के विशेष जांच दल ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य मामले में जमानत पर चल रहे पूर्व मंत्री रेड्डी को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे पूछताछ के लिए भेजे गए समन का पालन करते हुए एसआइटी के सामने पेश हुए।
पुलिस महानिरीक्षक (लोकायुक्त एसआइटी) केएसआर चरण रेड्डी ने कहा, ‘हां, हमने जनार्दन रेड्डी की ब्लैक गोल्ड आयरन ओर माइंस एंड मिनरल्स कंपनी से जुड़े अवैध खनन के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज पूछताछ के लिए यहां तलब किया गया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया’।
उन्होंने कहा कि रेड्डी को अवैध तरीके से लौह अयस्क निकालने और उसकी ढुलाई करने, धोखाधड़ी और सरकारी सेवक के पद के दुरुपयोग समेत अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। हाई कोर्ट ने ओबलापुरम खनन कंपनी से जुड़े अवैध खनन के मामले में आरोपी रेड्डी को 20 जनवरी को जमानत दी थी।