कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे मिलिंद देवड़ा ने अब शिवसेना ज्वाइन कर ली है। उनकी तरफ से रविवार सुबह ही कांग्रेस छोड़ दी गई थी, तभी से अटकलें लग रही थीं कि अब वे एकनाथ शिंदे की शिवसेना ज्वाइन कर सकते हैं। अब वो बड़ा फैसला भी ले लिया गया है, नई पार्टी के जरिए देवड़ा नई सियासत शुरू करने जा रहे हैं।
शिवसेना में शामिल होने के बाद देवड़ा ने कहा कि मेरे लिए तो आज का दिन काफी भावुक है। कभी नहीं सोचा था कि कांग्रेस के साथ अपना 55 साल का साथ छोड़ एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल हो जाऊंगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि एकनाथ शिंदे एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सभी के लिए हर समय उपलब्ध रहते हैं। देश के लिए इस समय मोदी-शाह का जो विजन है, उसका हिस्सा मैं भी बनना चाहता हूं।
वैसे जब सुबह उनकी तरफ से कांग्रेस छोड़ी गई थी, उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखा था। उन्होंने कहा था कि आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इसी के साथ पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। मैं वर्षों तक अटूट समर्थन देने के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।
वहीं, मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू होने से पहले ‘हेडलाइन मैनेजमेंट’ के मकसद से मिलिंद का इस्तीफा आज के लिए तय किया, लेकिन इसका कोई असर नहीं होगा।