MIG 27 Plane Crash: राजस्थान के जोधपुर में एक MIG-27 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि फाइटर जेट में मौजूद दोनों पायलटों ने सही समय पर खुद को बाहर निकाल लिया। विमान रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भर रहा था जब सुबह करीब साढ़े 11 बजे यह रिहाइशी इलाके में क्रैश हुआ।
जिलाधिकारी विष्णु चरण मलिक ने कहा, “जोधपुर एयर फोर्स स्टेशन से उड़ान भरने वाले MIG-27 में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके बाद विमान सुबह करीब 11:30 बजे कुरी भागतसनी हाउजिंग बोर्ड के एक घर से जा टकराया।”
जहां विमान क्रैश हुआ, वहां के दो घर डैमेज हो गए हैं। MIG-27 विमान के क्रैश होने की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।