देश में 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर नए 2000 और 500 रुपये नोट जारी किए गए हैं। 9 नवंबर से ही पुराने नोट अमान्य हो गए हैं और लोग इन्हें बदलने के लिए कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं। बैंकों और एटीएम पर लंबी कतारें लगी हैं। लोग सुबह से लाइन में खड़े रहते हैं लेकिन फिर भी उनका काम पूरा नहीं हो पा रहा है। इसी स्थिति से निपटने के लिए और लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए बीती रात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर नए अहम बदलाव किए हैं।

जानिए क्या हैं नए बदलाव
नए नियम के मुताबिक एटीएम से लोग एक-दो दिन में अब 2000 रुपये के नए नोट निकाल पाएंगे। इससे पहले नए नोट बैकों से ही जारी किए जा रहे थे। इसके अलावा बैकों में पैसे जमा कराने आए और नोट बदलने आए लोगों के लिए दो अलग-अलग लाइनें होंगी। साथ ही बैंकों से एक दिन कि 10 हजार रुपये की विड्रॉ लिमिट को खत्म करके इसे एक हफ्ते में 24 हजार रुपये कर दिया गया है।

लोगों तक कैश जल्द पहुंचाने के लिए नए माइक्रो एटीएम आएंगे और अब एटीएम से कैश निकालने की सीमा 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये तक कर दी गई है। सभी एटीएम मशीनों को 2500 रुपये कि लिमिट निकालने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा बड़े कारोबारियों और उनसे जुड़े दिहाड़ी मजदूरों को राहत देने के लिए भी अहम कदम उठाए गए हैं।

जिन कारोबारियों के करेंट अकाउंट तीन महीने से ऐक्टिव हैं वह अपने खातों से एक दिन में 50 हजार रुपये तक निकाल पाएंगे। इसके अलावा सरकार ने सभी दवा दुकानों, पेट्रोल पम्पों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और टोल नाकों पर पुराने नोटों को 24 नवंबर तक चलाने की अनुमती देती है। वहीं बैंक से नए नोट मिलने की 4000 रुपये की सीमा को भी बढ़ा कर एक दिन में 4500 रुपये कर दिया है।

वीडियो:नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी ने देर रात बुलाई बैठक; 24 नवंबर तक चलेंगे 500-1000 रुपए के पुराने नोट