अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा सऊदी की ट्रिप से बेहद नाखुश नज़र आईं। बात यह हुई कि सऊदी के कई अधिकारियों ने उनसे हाथ नहीं मिलाया।
सूत्रों की मानें तो मिशेल को सऊदी प्रतिनिधियों का ये बर्ताव उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया।
यही नहीं, खबर तो यह भी सामने आई कि सऊदी न्यूज चैनलों ने मिशेल को टीवी पर ब्लर करके दिखाया, क्योंकि उनका सिर ढका हुआ नहीं था. हालांकि टीवी चैनलों ने इस बात से इंकार किया है और कहा है कि वायरल तस्वीरें गलत हैं।
Report by Bloomberg View’s Josh Rogin that Saudi TV “blurred” image of First Lady Michelle Obama is FALSE. Should check facts, not Facebook
— Saudi Embassy (@SaudiEmbassyUSA) January 27, 2015
मिशेल का अपना सिर नहीं ढकने से विवाद शुरू हुआ जिसका रिएक्शन ट्विटर पर भी देखने को मिला।