मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करके चेताया है कि अगले तीन दिन में उत्तरी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन का खतरा भी बताया है। यह अलर्ट हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल और असम के लिए जारी किया गया है। तेज बारिश की संभावाना हरियाणा, एनसीआर और पंजाब में भी जताई गई है। बता दें, वैसे नॉर्थ इंडिया में भारी बारिश मानसून के कमजोर पड़ने पर आती है।
Read Also: मथुरा समेत कई शहरों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, राहत कार्यों के लिए सेना तैयार
अलर्ट जारी करके मौसम विभाग ने भारी बारिश की वजह से पैदा होने वाले खतरों से निपटने के लिए प्रशासन को सावधान किया है।
वहीं दूसरी ओर मानसून जोन के कोर एरिया मध्य भारत में बारिश गुरुवार को सामान्य से 44फीसदी तक गीरी। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून टुकड़ों में आएगा। इस बार मध्य भारत में आने वाले दिनों में बारिश कम होगी। जबकि हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर पूर्वी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। 25 जुलाई के बाद फिर दोबारा से तेज बारिश हो सकती है।
Read Also: खतरे में 14 करोड़ लोग: भयानक भूकंप से बर्बाद हो सकते हैं पूर्वी भारत के कई शहर!

