पाकिस्तान के मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे की समीक्षा बैठक अगले हफ्ते के लिए टली गई है। इस बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी खुद करने वाले थे। अब बैठक अगले सप्ताह होगी।पाकिस्तान को दिए गए दर्जे पर समिक्षा के लिए इस बैठक में चर्चा होने वाली थी। बता दें, पाकिस्तान को ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ (MFN) के दर्जे की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक बुलाई थी, लेकिन उसे अब अगले सप्ताह के टाल दिया गया है। बैठक में पीएम मोदी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर तय करने वाले थे कि पाकिस्तान का यह दर्जा बरकरार रखा जाए या नहीं।
वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) का सदस्य होने की प्रतिबद्धता के चलते पाकिस्तान को 1996 में MFN का दर्जा दिया गया था। WTO के जनरल एग्रीमेंट आन टैरिफ्स एंड ट्रेड (GATT) के MFN सिद्धांत पर भारत ने हस्ताक्षर किए हैं। इसके मुताबिक WTO सदस्य देशों में से हर एक को (इस मामले में भारत और पाकिस्तान) सभी अन्य सदस्यों से ‘सबसे इष्ट व्यापारिक भागीदारों’ की तरह व्यापार करना होगा। WTO के अनुसार, MFN भले ही विशेष व्यवहार की परिभाषा लगे, असल में इसका मतलब गैर-भेदभाव है। पाकिस्तान ने भारत को ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा नहीं दे रखा है।
#FLASH The meeting regarding MFN & related logistics which was to be chaired by the PM today has been postponed to next week.
— ANI (@ANI) September 29, 2016
Read Also: भारत ने छीना एमएफएन का दर्जा तो लड़खड़ा सकती है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था
उरी में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद, भारत लगातार पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहा है। देश में लगातार पाकिस्तान को करारा जवाब देने की आवाज उठ रही है, पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा छीने जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई जा रही है।