New Year Celebration: नए साल 2026 को लेकर पार्टी मूड में आ चुके हैं और उन्होंने पहले से ही अपना 31 दिसंबर की रात का कोई न कोई प्लान बना लिया है लेकिन एक मौलाना ने नए साल का जश्न मनाने पर आपत्ति जताई है। इन मौलाना का नाम शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी है, जो कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष है। उन्होंने नए साल के जश्न को गलत बताते हुए कहा कि इस्लामिक कानून शरिया के हिसाब से नाजायज है। इस दौरान ही उन्होंने हिंदू मान्यताओं का भी जिक्र किया।

दरअसल, AIMJ के अध्यक्ष ने मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने न्यूज एजेंसी ANI के पत्रकार से बातचीत में कहा, “31 दिसंबर की रात को लोग आम तौर पर शोर-शराबे, मौज-मस्ती, नाच-गाना और तरह-तरह के अभद्र व्यवहार के साथ जश्न मनाते हैं, जो कि पूरी तरह से गलत माना जाता है।

आज की बड़ी खबरें

मुहर्रम से शुरू होता है इस्लामिक नया साल

मौलाना रजवी ने नए साल के जश्न को लेकर कहा कि इस्लामी शरिया के अनुसार, इसे फिजूलखर्ची और अपव्यय माना जाता है और शरिया में ऐसी गतिविधियां वर्जित हैं, और नाजायज है। इस तरह से नव वर्ष मनाना अनुचित है क्योंकि इस्लामी पंचांग के अनुसार, नव वर्ष जनवरी में शुरू नहीं होता; यह मुहर्रम के महीने से शुरू होता है।

यह भी पढ़ें: ‘सहारनपुर से लेकर सोनभद्र, गाजियाबाद से गाजीपुर तक साफ हो जाएगी सपा…’, मौर्य का सपा पर हमला

यह भी पढ़ें: ‘धरना-प्रदर्शन न करें, हमें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा…’, विवाद के बीच कुलदीप सेंगर की बेटी का बयान

हिंदुओं का भी किया जिक्र

मौलाना रजवी ने इस दौरान हिंदू मान्यताओं को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हिंदू संस्कृति में नव वर्ष चैत्र के महीने से शुरू होता है। किसी भी परिस्थिति में किसी को भी पार्टी नहीं करनी चाहिए और यदि कोई युवक या युवती जश्न मनाने के लिए पार्टी करता है और नाच-गाना और फिजूलखर्ची में लिप्त होता है, तो धार्मिक विद्वान ऐसे समारोहों को सख्ती से प्रतिबंधित करेंगे।

कौन हैं मौलाना रिजवी

गौरतलब है कि मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वे अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पिछले दिनों बांग्लादेश को लेकर बयान दिया था। खास बात यह है कि पिछले साल भी न्यू ईयर कार्यक्रम को लेकर मौलाना रजवी ने इसी प्रकार का बयान दिया था।

यह भी पढ़ें: बिहार के जमुई में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात बाधित