Vaishno Devi Ropeway: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है। प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों और मजदूरों की सोमवार को पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो गई है और मामले को शांत कराने के लिए बातचीत का दौर जारी है। अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की झड़प में एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया है।

भारत माता की जय के नारों के बीच, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने त्रिकुटा पहाड़ी पर मौजूद मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बेस कैंप कटरा शहर में मार्च और धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने पहले तो केवल 72 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया था, लेकिन यह रविवार को फिर से 24 घंटे के लिए बढ़ा दी गई। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 250 करोड़ रुपये की रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद दुकानदारों और टट्टू व पालकी मालिकों ने हड़ताल 22 नवंबर से शुरू की थी।

दुकानदारों को किस बात का डर

दुकानदारों और मजदूरों को इस बात का डर है कि दो साल में पूरे होने वाले इस प्रोजेक्ट की वजह से वह बेरोजगार हो जाएंगे। सोमवार को तनाव ज्यादा बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों के धरना देने के दौरान सीआरपीएफ का एक वाहन भी यहां से गुजरने की कोशिश कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और उन्होंने उसका शीशा तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की दखलअंदाजी के बाद में वाहन को पीछे हटाया गया। इसके बाद झड़पें हुईं और इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंटे फेंकी।

एक घंटे में पहुंचेंगे कटरा से माता के भवन

रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है और हम इसे संभालने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी मामले का कुछ हल निकालने के लिए प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि या तो प्रोजेक्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए या फिर इससे प्रभावित होने वाले लोगों को मुआवजा दिया जाए।

लेफ्टिनेंट गवर्नर की प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदर्शनकारियों को रोजगार का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि डिविजनल कमिश्नर की अध्यक्षता वाली कमेटी रोपवे परियोजना और स्थानीय लोगों के पुनर्वास पर गहनता से सोच रही है। उपराज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया कि स्थानीय लोगों की चिंताओं पर विचार किया जाएगा और क्षेत्र के विकास को भी नजर अंदाज नहीं किया जाएगा। वैष्णो देवी से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें