गुड़गांव । देश की सबसे बड़ी कारनिर्माता मारच्च्ति सुजुकी इंडिया :एमएसआई: ने आज मध्यम आकार की सेडान सियाज पेश की जिसकी दिल्ली में :एक्स शो-रूम: कीमत 6.99 लाख रच्च्पए से शुरू होगी।
सियाज के पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.99 लाख रच्च्पए से 9.34 लाख रच्च्पए जबकि डीजल मॉडल की कीमत दिल्ली में 8.04 लाख रच्च्पए से 9.8 लाख रच्च्पए के बीच है।
एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी केनिचि आयुकावा ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘भारत के करोड़ों लोग बरसों से मारच्च्ति कार का उपयोग कर रहे हैं। ये ग्राहक अब मध्यम आकार की सेडान लेना चाहते हैं। सियाज उन्हीं के लिए है।’’
आयुकावा ने कहा ‘‘सियाज का डिजाइन भारतीय सेडान ग्राहकों की जरूरत और उम्मीदों को ध्यान में रखकर किया गया है।’’
सियाज के विकास के लिए मारच्च्ति ने अपने वेंडरों के साथ मिलकर 620 करोड़ रच्च्पए का निवेश किया है। मध्यम-आकार के सेडान का विकास पूरी तरह नए प्लेटफार्म के तहत किया गया है।
घरेलू बाजार के अलावा कंपनी ने इस कार का निर्यात पश्चिम एशिया, लातिन अमेरिका और अफ्रीका में करने की योजना बनाई है।
भारत में सियाज होंडा सिटी – कीमत 7.19 लाख रच्च्पए से 11.05 लाख रच्च्पए – और हुंदै वेर्ना से मुकाबला करेगी जिसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 7.39 लाख रच्च्पए और 11.72 लाख रच्च्पए के बीच है।
कार की बुकिंग पिछले महीने शुरू हुई है और कंपनी को 10,000 इकाइयों के लिए आर्डर मिले हैं।
सियाज, एसएक्स4 सेडान की जगह लेगी जिसे बाजार में सीमित सफलता मिली।
मारुती सुजुकी ने पेश की सियाज, दाम 6.99 लाख रुपए से शुरू
गुड़गांव । देश की सबसे बड़ी कारनिर्माता मारच्च्ति सुजुकी इंडिया :एमएसआई: ने आज मध्यम आकार की सेडान सियाज पेश की जिसकी दिल्ली में :एक्स शो-रूम: कीमत 6.99 लाख रच्च्पए से शुरू होगी। सियाज के पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.99 लाख रच्च्पए से 9.34 लाख रच्च्पए जबकि डीजल मॉडल की कीमत दिल्ली में 8.04 लाख रच्च्पए […]
Written by भाषाAakriti Arora
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 06-10-2014 at 14:33 IST