गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र में कथित रूप से दहेज के लिये 22 वर्षीय एक विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि मनकापुर थाने के पटेल नगर मोहल्ले में आज (गुरुवार) सुबह 22 वर्षीय कंचन की जलकर मौत हो गयी।

मृतका के पति का कहना है कि उसकी मौत खाना बनाते समय रसोई में आग लग जाने के कारण हुई है, जबकि उसके परिजनों का आरोप है कि उसकी दहेज के लिये हत्या की गयी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी दहेज प्रथा को लेकर कई मामले सामने आते रहे हैं।