लोकसभा चुनावी 2024 से पहले कई बॉलीवुड सितारों के भी चुनाव लड़ने की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है। इस बीच एक खबर सामने आई कि लोकप्रिय हिंदी फिल्म एक्टर मनोज बाजपेयी जल्द राजनीति में कदम रखेंगे और बिहार से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इन अफवाहों के जोर पकड़ने पर अब एक्टर ने खुद इसके पीछे की पूरी सच्चाई बतायी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में एक्टर ने लिखा कि अच्छा ये बताए कि ये बात किसने बोली या कल रात सपना आया? दरअसल, हाल ही में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक समाचार पोर्टल ने लिखा था कि अभिनेता मनोज बाजपेयी विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में पश्चिम चंपारण से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी ये वायरल हो गया था लेकिन मनोज ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है।

मनोज को राजनीति में है गहरी दिलचस्पी

मनोज बाजपेयी ने पहले कई बताया कि उन्हें राजनीति में गहरी दिलचस्पी है। ये बात उन्होंने कई इंटरव्यू में भी कही है। हाल ही में न्यूज18 से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा था कि 25 साल से जब-जब चुनाव आते हैं तो बिहार और मेरे शहर में अफवाह उड़ती है कि मैं चुनाव लड़ने वाला हूं। उन्होंने कहा था, “हर बार वहां से कोई न कोई दोस्त मुझे फोन करके कंफर्म करता है कि कहीं मनोज बाजपेयी किसी पार्टी से चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं क्योंकि वह भी किसी पार्टी से उस संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ रहा होता है। मुझे उसे बताना पड़ता है कि मैं नहीं आ रहा हूं।”

इन सितारों के भी चुनाव लड़ने की थी चर्चा

पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि अभिनेत्री कंगना रनौत और माधुरी दीक्षित भी राजनीति में एंट्री करने वाली हैं। पर माधुरी दीक्षित ने इन खबरों को अफवाह करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा था कि जब भी कोई चुनाव होता है, तो ऐसी खबरों क्यों सामने आने लगती है। मेरी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। वहीं, कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले गुजरात के द्वारका में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी। इसके बाद से ही कंगना के राजनीति में आने को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो गया था।