प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को लोगों से अपील की कि वे 21 जून को तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ योग करते हुए तस्वीरें पोस्ट करें। उन्होंने इस अवसर को एक नया आयाम देने के लिए लोगों से तस्वीरें ‘नरेंद्र मोदी एप’ या ‘माई जीओवी’ पर भी अपलोड करने के लिए कहा। मोदी के मुताबिक, “दादा-दादी, माता-पिता और बच्चे एक साथ योग करें और तस्वीरें अपलोड करें। यह कल (बीती हुआ), आज और कल (आने वाला) का अद्भुत संयोजन होगा।” उन्होंने कहा, “ये तस्वीरें सुनहरे कल की गारंटी होंगी।” मोदी ने उस शख्स का आभार जताया, जिसने उन्हें यह सुझाव दिया था। मोदी ने कहा कि उन्हें लगता है कि ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान एक बहुत ही प्रेरक अनुभव साबित हुआ है और तीन पीढ़ियों का साथ में योग करते हुए तीन तस्वीरें पोस्ट करने का अभियान देश और दुनियाभर में जिज्ञासा पैदा करेगा। मोदी ने लोगों से आगामी योग कार्यक्रम के बारे में जागरूकता फैलाने की बात कही।
मोदी ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए हमारे अभी भी तीन हफ्ते का समय है। आज ही इसका अभ्यास शुरू कर दीजिए। मैं एक जून से ट्विटर पर इस संबंध में कुछ पोस्ट करूंगा या योग के बारे में कुछ और जानकारी दूंगा और ऐसा 21 जून तक करता रहूंगा। मैं आपके साथ साझा करूंगा। आप भी योग के संदेश का प्रसार करें और लोगों को इससे जोड़ें।” मोदी ने लोगों को इस अवसर से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इस महोत्सव ने दुनियाभर में अपनी पहचान बना ली है और लोग इससे जुड़ रहे हैं।
मोदी के अनुसार, “ऐसे समय में जब अलगाववादी ताकतें अपने भद्दे सिर उठाए हुई हैं, योग के रूप में यह दुनिया को भारत का महान योगदान है। योग के जरिए हम दुनिया से सफलतापूर्वक जुड़े..जिस तरह योग तन, मन, मस्तिष्क और आत्मा को जोड़ता है, उसी तरह यह दुनिया को भी जोड़ता है।” उन्होंने कहा कि जीवनशैली व सफलता पाने की पागलपन भरी दौड़ और बढ़ती जिम्मेदारियों के कारण तनावमुक्त जीवन जीना मुश्किल हो गया है और यह स्थिति अपेक्षाकृत कम उम्र में ही आ रही है। योग चुस्ती और कल्याण दोनों की गारंटी है।
मोदी ने कहा कि उन्होंने योग दिवस के बारे में सभी सरकारों और दुनिया के सभी नेताओं को दो दिन पहले पत्र भेजे हैं। योग प्रतियोगिता और पुरस्कारों के संबंध में अपनी पिछली घोषणाओं को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम धीरे-धीरे उस दिशा में आगे बढ़ेंगे।”

