Manipur Violence: मणिपुर में महिला के साथ बर्बरता के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैवानियत से भरे निर्वस्त्र महिला परेड वीडियो प्रकरण में गिरफ्तार किए जाने वाले आरोपियों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। दूसरी तरफ मणिपुर के चुराचांदपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। मई महीने की शुरुआत में यहीं से पूरे राज्य में हिंसा फैली थी। यहां दो गुटों के बीच फायरिंग की खबर है। फायरिंग के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है और वहां पर शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात कर दिया गया है।

नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार

मणिपुर के वायरल वीडियो मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया था। इससे पहले चार आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया था। कोर्ट से कस्टडी मिलने के बाद आरोपियों से पूछताछ इसके साथ ही इस हैवानियत से भरे निर्वस्त्र महिला परेड वीडियो प्रकरण में गिरफ्तार किए जाने वाले आरोपियों की संख्या बढ़कर 6 हो गई।

वायरल वीडियो के मामले में 6वीं गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस ने ट्वीट कर दी। बता दें कि 26 सेकंड के वीडियो में दिख रही घटना मणिपुर के एक गांव में 4 मई को हुई थी। पूर्वोत्तर राज्य में इंटरनेट पर प्रतिबंध हटाए जाने के बाद 19 जुलाई को यह वीडियो ऑनलाइन सामने आया था, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया था।

आज बुलाया गया बंद

मणिपुर में जारी हिंसा को देखते हुए गुजरात के जनजातीय क्षेत्र में आज रविवार को जातीय हिंसा तथा महिलाओं के प्रति अत्याचार के विरोध में बंद का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस ने पूर्वोत्तर राज्य में स्थिति को नियंत्रित करने में राज्य में बीजेपी सरकार की नाकामी के विरोध में बंद का समर्थन करने का फैसला किया है। आदिवासी एकता मंच समेत कई जनजातीय संगठनों की ओर से गुजरात के जनजातीय बहुल जिलों में बंद का आह्वान किया गया है।