मणिपुर सरकार में एक मंत्री और पांच अन्य विधायकों के छह मकानों को सोमवार शाम चूढ़चंदपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मकान परिवार कल्याण मंत्री फुंगजांगफांग तोनसीम और हेंगलेप विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगा वेफई व थानलोम के वुनगजागीन सहित पांच विधायकों के हैं। यह पता लगाया जाना बाकी है कि तीन अन्य विधायक कौन हैं जिनके मकानों को आग के हवाले किया गया।

अधिकारी ने बताया कि एक मकान में आगजनी की कोशिश करने के दौरान घायल होने के बाद एक हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि मणिपुर विधानसभा में कुछ विधेयकों को पास करने के खिलाफ पर्वतीय जिलों में प्रदर्शन को लेकर तीन आदिवासी छात्र संगठनों ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था।