Manipur News: पूर्वोत्तर के अहम राज्य मणिपुर में पिछले लगभग डेढ़ साल से जारी हिंसा और तनाव के हालात थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज एक बार उपद्रवियों ने फायरिंग की है, जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है। ये दोनों ही प्रवासी मजदूर रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस फायरिंग में 9 लोग घायल भी हुए हैं।

उपद्रवियों द्वारा फायरिंग की ये घटनाएं कोटरूक और कडांगबंद इलाकों में हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग पहाड़ी इलाकों से की गई थी। इस अंधाधुंध गोलीबारी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी और घाटी के निचले इलाकों के लोगों को निशाना बनाया था, इसका सीधा नुकसान इलाके के कई घरों को भी हुआ।

मणिपुर के सीएम का इस्तीफा मांग रहे BJP के साथी

5 घायलों को लगी हैं गोलियां

इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि मरने वालों में एक पुरुष और महिला थीं। इसके अलावा घायल हुए 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घायलों में से पांच को गोली लगी है, जबकि अन्य को बम विस्फोटों से छर्रे लगे हैं। अचानक हुए इस हमले ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को दहशत में ला दिया और वे सुरक्षित इलाकों में जाने के लिए मजबूर हो गए।

मणिपुर में हिंसा से बिगड़े हालत

सरकार ने की हमले की निंदा

मृतक महिला का नाम सुरबाला देवी बताया गया है, जबकि अभी तक पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में इस तनाव को कंट्रोल करने के लिए इलाके में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। राज्य सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए बयान जारी किया है।

राज्य की एन बीरेन सिंह सरकार का कहना है कि यह हमला शांतिपूर्ण स्थिति बरकरार रखने की मुहिम में एक बड़ा खलल पैदा करने की कोशिश है। पुलिस ने पूरे इलाके में लोगों की सुरक्षा का जिम्मा लेते हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का प्लान भी बनाया है। मणिपुर की अन्य अहम खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।