मणिपुर में पुलिस अधिकारी के घर पर हमले के विरोध में कमांडो ने प्रतीकात्मक रूप से हथियार नीचे रखकर विरोध जताया। इंफाल घाटी क्षेत्र के चार जिलों के सैकड़ों कमांडो ने एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आवास पर भीड़ के हमले के खिलाफ बुधवार को हथियार नीचे रखकर प्रतीकात्मक रूप से विरोध जताया। अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार रात इंफाल के वांगखेई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम अमित सिंह के आवास पर गोलीबारी की थी। उन्होंने परिसर में खड़े चार वाहनों के शीशे तोड़ने के अलावा खिड़कियों के शीशे और गमले तोड़ दिये थे।

इस हमले का विरोध करते हुए एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमले के विरोध में इंफाल पश्चिम जिले के कमांडो कर्मियों ने अपने-अपने परिसर में हथियार नीचे रखकर विरोध जताया।’’ इम्फाल पूर्व, बिष्णुपुर और थौबल जिलों में कमांडो इकाइयों के कर्मियों ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से विरोध जताते हुए अपने शस्त्रों को एक पंक्ति में जमीन पर रख दिया।’’

शीर्ष अधिकारियों पर दबाव डालने के लिए विरोध

अधिकारी ने कहा, “जब आम जनता ऐसी स्थिति में मौजूद होती है तो पुलिस भी अपराधियों को पूरी तरह से जवाब नहीं दे सकती क्योंकि निर्दोष लोग मारे जाएंगे। विरोध न केवल अरामबाई तेंगगोल के कार्यों के खिलाफ है बल्कि बड़े पैमाने पर जनता के लिए भी है। साथ ही इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई करने के लिए टॉप पर मौजूद लोगों पर दबाव डालने के लिए भी है।”

मणिपुर पुलिस ने एक बयान में बुधवार को कहा कि बंदूकधारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनकी सुरक्षा में शामिल एक कर्मी का अपहरण कर लिया था। हालांकि, बाद में उन्हें केंद्रीय और राज्य बलों ने उनके आवास से लगभग तीन किलोमीटर दूर क्वाकीथेल इलाके से मुक्त करा लिया था। इस घटना के दौरान दो लोग घायल हुए।

मणिपुर में सेना तैनात

इससे पहले मणिपुर में ताजा तनाव को देखते हुए सेना को बुलाया गया। इंफाल में असम राइफल्स की चार टुकड़ियों को तैनात किया गया है। असल में मैतेई संगठन अरमबाई तेंगगोल के कार्यकर्ताओं ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को उनके आवास से अपहरण कर लिया था। मामले में अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर पुलिस के ऑपरेशन विंग में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को पुलिस और सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई के बाद बचा लिया गया। फिलहाल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।