Manipur CM Biren Singh Apology: मणिपुर में पिछले साल से हिंसा का दौर जारी है। राज्य की जनता से सीएम एन बीरेन सिंह ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य के लोगों से पिछले साल तीन मई से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए माफी मांगता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है और कई लोगों ने अपना घर भी छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल का अंत आशावादी तरीके से हुआ है और उम्मीद है कि साल 2025 में हालात सामान्य हो जाएंगे।
सीएम एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। मैं राज्य के लोगों से पिछले 3 मई से आज तक जो कुछ भी हुआ उसके लिए खेद व्यक्त करना चाहता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। मुझे दुख है। मैं माफी मांगता हूं। लेकिन अब, मुझे उम्मीद है कि पिछले तीन से चार महीनों में शांति की दिशा में विकास देखने के बाद, मुझे विश्वास है कि 2025 तक राज्य में हालात सामान्य हो जाएंगे।’
अतीत की गलतियों को माफ करना होगा- एन बीरेन सिंह
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं राज्य के सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि जो कुछ हुआ सो हुआ। आपको अतीत की गलतियों को माफ करना होगा और भूलना होगा और हमें एक शांतिपूर्ण मणिपुर की दिशा में एक नया जीवन शुरू करना होगा।’ उन्होंने कहा कि मणिपुर की सभी 35 जनजातियों को एक साथ सद्भावना के साथ रहना चाहिए।
मणिपुर में दोबारा क्यों भड़की हिंसा?
मणिपुर में भड़की हिंसा
शनिवार को ताजा हिंसा में इंफाल पूर्वी जिले के सनसाबी और थमनापोकपी गांवों में हथियारबंद लोगों के साथ गोलीबारी में कुछ नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पिछले साल मई महीने से मणिपुर में हिंसा में 180 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जब मैती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग और कुकी जनजाति के लोगों द्वारा इसके विरोध के कारण हिंसा भड़क उठी थी। कई लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। लगभग 12,247 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 625 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्याएं, तोड़फोड़ और आगजनी… एक जिले के तनाव ने कैसे फिर पूरे मणिपुर को झुलसा दिया? पढ़ें पूरी खबर…