मणिपुर में सैन्यकर्मियों पर हुए हमले की जगह के नजदीक से सेना द्वारा बरामद किए गए दूसरे उग्रवादी के शव की पहचान के बाद उसपर उसके परिवार ने दावा किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी के परिवार के सदस्यों ने कल उसकी शिनाख्त इंफाल पूर्व जिले के नोनग्रेन मैनिंग लीकई गांव के के. खांबा के पुत्र कीशम राजेन (29) के रूप में की।

अधिकारी ने बताया कि वह कांगलेई याओल कान्ना लूप (केवाईकेएल) उग्रवादी संगठन का सदस्य था।

शव की शिनाख्त करने वाले उसके परिवार के सदस्यों के अनुसार, राजेन ने दस साल पहले ही घर छोड़ दिया था और उग्रवादी संगठन में शामिल हो गया था।

सेना ने उसका शव सात जून को हमले वाली जगह के पास लीबूंग गांव के जंगल से बरामद किया। शव पर गोली लगने के तीन जख्म थे।

चार जून को चंदेल जिले में पराओलों गांव में सेना के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें 18 सैन्यकर्मी मारे गए थे।
दो उग्रवादियों के शव भी बरामद हुए थे।