हरियाणा कांग्रेस के विधायक मामन खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है। मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी है औऱ इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। नूंह के एसपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले में सुबह 10 बजे से रात 23.59 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। प्रशासन ने लोगों से शुक्रवार की नमाज घर में अता करने की अपील की है।
इससे पहले मामन की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एडीजीपी ममता सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी नूंह हिसा मामले में की गई है। नूंह के एसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मामन खान को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड मांगी जाएगी। उन्होंने बताया कि तथ्यों से यह साबित हुआ है कि मामन खान हिंसा भड़कने से पहले तक नूंह में मौजूद थे। रिमांड पर लेने के बाद और भी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
गुरुवार को हरियाणा सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को जानकारी दी थी कि पुलिस ने मामन खान को 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा मामले में आरोपी बनाया है। मामन खान को हरियाणा पुलिस की SIT टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस कोर्ट से उसकी कस्टडी की डिमांड कर सकती है।
नूंह में लगाई गई धारा 144
मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले में मौजूद पुलिसकर्मियों के अलावा पड़ोसी राज्यों के पुलिसकर्मियों और RAF की टीम को भी नूंह में तैनात किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
हिंसा भड़कने के दिन नूंह में नहीं थे मामन?
हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक सभरवाल ने हाई कोर्ट को बताया कि मामन खान के खिलाफ सबूतों की जांच के बाद उन्हें चार सितंबर को आरोपी बनाया गया था। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मामन खान के खिलाफ ‘‘पर्याप्त सबूत’’ हैं। हालांकि मामन खआन ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की थी और दावा किया था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है जबकि हिंसा भड़कने के दिन वह नूंह में नहीं थे। इससे पहले, मामन खान को नूंह पुलिस ने दो बार जांच में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन वह उसके सामने पेश नहीं हुए थे।