हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में लगातार जांच चल रही हैं। इस कड़ी में पूछताछ के लिए एसआईटी की टीम ने कांग्रेस के एमएलए मामन खान को बृहस्पतिवार को नूंह के नगीना थाना में बुलाया गया था। लेकिन मामन खान शाम तक एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कही। वहीं मामन खान को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
मुख्यमंत्री खट्टर ने मामन खान के एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं होने को लेकर कहा पुलिस अपना काम कर रही है। अगर वे पुलिस के सामने पेश होते तो पुलिस कुछ जानकारी मांगती। अब जब वे पेश नहीं हुए तो अब पुलिस अपना काम करेगी। मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता।
ज्ञात हो कि मामन खान से एसआईटी प्रमुखा और फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार की मौजूदगी में पूछताछ होने वाली थी। इसके लिए एसआईटी की ओर से 5 दिन पहले ही नोटिस भेज दिया गया था। मामन खान फिरोजपुर सीट से बहरहाल कांग्रेस के एमएलए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दावा किया जा रहा है कि हिंसा को लेकर जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें से कुछ लोगों ने एमएलए के समर्थक होने की बात कही है।
बता दें कि हाल ही में एमएलए मामन खान का नाम एक और विवाद से जुड़ गया है। उनके गांव भादस में एक लड़की ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उन पर लड़की के पिता को धमकाने का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि पुलिस नूंह हिंसा और आत्महत्या मामले में उन से पूछताछ कर सकती है।
मामन खान वही एमएलए हैं, जिन्होंने कहा था कि मोनू मानेसर अगर मेवात आया तो प्याज की तरह काट दूंगा। नूंह हिंसा मामले में मोनू मानेसर ने भी मामन पर गंभीर आरोप लगाए थे। मोनू ने कहा था हिंसा को अंजाम गोतस्करों ने दिया है। मैं न तो किसी को उकसाया और न ही मैं उस यात्रा में शामिल था। मोनू ने कहा था इस घटना के लिए पूरी तरह से मामन खान जिम्मेदार है।