मणिपुर में हो रही हिंसा की ताजा घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेर लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश-विदेश में घूम रहे हैं लेकिन मणिपुर नहीं जाते। उन्होंने कहा कि जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो आप क्यों नहीं जा सकते।
बताना होगा कि मणिपुर में एक बार फिर हिंसा तेज हो गई है। मणिपुर के जिरीबाम में लापता हुए छह लोगों में से चार लोगों के शव मिल चुके हैं और इसके बाद राज्य में तनाव बढ़ गया है। शनिवार की रात को शहर में जबरदस्त तनाव के हालात बन गए थे जहां पर लोगों ने चर्च में तोड़फोड़ की थी और आगजनी कर दी थी।
बताया जा रहा है कि जिन लोगों के शव मिले हैं, वे सभी मैतई समुदाय से हैं और इस इलाके में हिंसा के भड़कने के बाद पुलिस के द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में रह रहे थे।
मणिपुर में पिछले साल से ही कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हिंसा चल रही है।
‘आपको माफ नहीं करेंगे लोग’
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा है कि मणिपुर में डबल इंजन सरकार चल रही है और राज्य हिंसा से गुजर रहा है और इस वजह से लोगों का भविष्य बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जानबूझकर मणिपुर को जलाना चाहती है और ऐसा वह अपनी बांटने वाली राजनीति के लिए कर रही है। खड़गे ने कहा कि मणिपुर के लोग कभी भी आपको माफ नहीं करेंगे क्योंकि आपने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया और इस मुसीबत के हल के लिए कभी भी मणिपुर जाना भी ठीक नहीं समझा।
शनिवार को हिंसा की यह लपटें राजधानी इंफाल तक पहुंच गई थी और भीड़ ने कई नेताओं के घरों में आग लगा दी थी। जिसके कारण अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया। भीड़ ने इंफाल में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के निजी आवास पर भी हमला करने की कोशिश की थी।
हालात को देखते हुए इंफाल के पूर्वी और पश्चिमी सहित 7 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।