शुक्रवार को मलेशिया से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची एक महिला यात्री के सामानों की चेक-इन में जब जांच की गई तो उसके सामान में विभिन्न प्रजातियों के कम से कम 22 सांप बरामद किए गए। महिला 28 अप्रैल को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची थी।
चेन्नई एयरपोर्ट पर महिला के सामान में मिले 22 सांप
विभिन्न प्रजातियों के 22 सांपों और एक गिरगिट के साथ यात्रा करते पाए जाने के बाद शुक्रवार को चेन्नई हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक महिला यात्री को रोका। महिला 28 अप्रैल को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से फ्लाइट नंबर एके 13 से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची थी। कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उसे पकड़ा।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि अधिकारियों ने बड़ी सावधानीपूर्वक लंबी छड़ का इस्तेमाल कर सांपों को बाहर निकाला। चेक-इन में मिले उसके सामान में सांपों को कई पारदर्शी प्लास्टिक के कंटेनरों में रखा गया था।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गयी महिला
फ्लाइट AK13 पर कुआलालंपुर से आई यात्री अपने चेक-इन बैगेज में सरीसृपों (Reptiles) को लेकर जा रही थी। चेन्नई सीमा शुल्क ने एक ट्वीट में कहा, “28 अप्रैल 23 को कुआलालंपुर से फ्लाइट संख्या AK13 से आई एक महिला यात्री को सीमा शुल्क द्वारा रोका गया। उसके चेक-इन बैगेज की जांच करने पर, सीमा शुल्क अधिनियम 1962 r/w, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप और एक गिरगिट पाया गया और जब्त किया गया।“ महिला को शनिवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले जनवरी में इसी तरह की एक घटना में, चेन्नई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग द्वारा 45 बॉल अजगर, तीन मर्मोसेट, तीन सितारा कछुए और आठ कॉर्न स्नेक बरामद किए गए थे। जानकारी के मुताबिक, 11 जनवरी 2023 को बैंकॉक से आए एक पैक्स के बैगेज क्लेम बेल्ट के पास दो लावारिस बैग पाए जाने के बाद वन्यजीव प्रजातियों को बरामद किया गया था। सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार, उन्हें 12 जनवरी को बैंकॉक भेज दिया गया था।