महाराष्ट्र में शिवसेना नेता तानाजी सावंत की एसयूवी कार ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की गंभीर रूप घायल हो गया। बाद में युवक की मौत हो गई। घटना पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर में बार्शी-लातूर बाईपास में सुबह करीब 9 बजे की है।
शिवसेना नेता तानाजी सावंत महाराष्ट्र सरकार में जल संसाधन मंत्री है। घटना के समय नेताजी अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार थे। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मंत्री को घेर लिया। लोगों ने मंत्री की कार पर पथराव भी किया। भीड़ को बढ़ता देख जल संसाधन मंत्री तेजी से वहां से दूसरी गाड़ी से निकल गए।
हादसे में मरने वाले व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय श्याम कुमार देवीदास के रूप में हुई है। श्याम मूल रूप से शेलगांव का रहने वाला था। हादसे के समय वह बाजार से सब्जियां बेचकर अपनी मोटरसाइकिल पर वापस लौट रहा था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है घायल युवक ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। युवक के शव का पोस्टमार्ट करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। इससे पहले हादसा इतना गंभीर था कि युवक की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कैबिनेट मंत्री की कार का बायां हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि घटना के समय जब मंत्री खुद कार में मौजूद थे तो उनकी तरफ से हादसे के बाद युवक को बचाने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया। लोग इस मामले में मंत्री के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन की तरफ से लोगों के आक्रोश और गाड़ी पर पथराव के बाद वहा पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को वर्धा जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के काफिले में एक कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल एक सीआरपीएफ जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।