Maharashtra Chief Minister: महाराष्ट्र की राजनीति में अभी तक महायुति अपना मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाई है। अटकलों के दौर में देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद सबसे आगे जरूर चल रहा है, लेकिन बीजेपी का इतिहास देखते हुए किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने में जल्दबाजी नहीं की जा सकती। दूसरी तरफ डिप्टी सीएम को लेकर कहा जा रहा है कि अजित पवार पहले उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं, लेकिन शिंदे कैंप से अभी तक किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है।
ऐसा जरूर कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे शायद मुख्यमंत्री बनने के बाद अब डिप्टी सीएम का पद स्वीकार ना करें।वे नहीं चाहते कि बतौर डिप्टी सीएम उन्हें फिर जनता की कसौटी पर खरा उतरना पड़े, वे तो मानकर चल रहे हैं कि मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी जो योजनाएं थीं, उस वजह से ही महायुति को प्रचंड जीत मिली। अब अगर एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनने से मना कर देते हैं, उस स्थिति में पांच और नाम भी रेस में शामिल बताए जा रहे हैं।
शिंदे के पास क्या-क्या विकल्प?
कौन बनेगा डिप्टी सीएम- Who will be Deputy CM?
सबसे पहला नाम तो एकनाथ शिंदे के ही बेटे श्रीकांत शिंदे का है। यह बात किसी से नहीं छिपी है कि शिंदे को अपने बेटे को भी महाराष्ट्र की राजनीति में मजबूती से स्थापित करना है। उद्धव अपने बेटे आदित्य के लिए ऐसा कर चुके हैं, अब शिंदे अपने बेटे श्रीकांत के लिए भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं। ऐसे में अगर उन्हें दूसरा डिप्टी सीएम बना दिया जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। श्रीकांत के अलावा गुलाबराव पाटिल के नाम की भी चर्चा चल रही है।
असल में जलगांव ग्रामीण से विधायक गुलाबराव पाटिल एक सीनियर नेता हैं, अनुभव की भी कोई कमी नहीं है। इसके ऊपर अभी से ही उनके इलाके में तो डिप्टी सीएम वाले पोस्टर तक लगे हुए हैं, ऐसे में उनका नाम आगे बताया जा रहा है। पाटिल के अलावा उदय सामंत, दादा भुसे जैसे कुछ दूसरे नाम भी रेस में अपनी जगह बना रहे हैं। शिवसेना के पास उम्मीदवार के रूप में दीपक केसकर जैसा नाम भी है। जब शिंदे ने बगावत की थी, तब केसकर ने भी अपनी बड़ी भूमिका निभाई, ऐसे में उन्हें सियासी तोहफा मिल सकता है। उनके अलावा भरत गोगवले भी अपनी उसी भूमिका की वजह से डिप्टी सीएम बनने का दमखम रखते हैं।
फडणवीस सीएम बनेंगे, गारंटी नहीं दी जा सकती
अब यह शिवसेना के ऊपर है कि वो किस चेहरे पर दांव चलती है, अभी के लिए तो सिर्फ अटकलों का दौर चल रहा है। वैसे महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना भी कोई अभी तय नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी ने इससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपने सबसे बड़े नेताओं रो हटाकर नए चेहरों को मौका दे रखा है। ऐसे में क्या फडणवीस के साथ भी कोई खेला हो सकता है? जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें