Fadnavis-Shinde Meeting: महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे से मिलने सीएम आवास वर्षा चले गए हैं। अब किस कारण ये मिलने गए हैं, अभी तक साफ नहीं, लेकिन जैसी स्थिति राज्य में चल रही है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि इसके सियासी मायने बड़े रहने वाले हैं। कई दिनों से वैसे भी शिंदे नाराज बताए जा रहे थे, उनकी तरफ से लगातार ऐसे बयान आ रहे थे जो पूरी महायुति को असमंजस में डाल रहे थे।

शिंदे-फडणवीस में क्या बातचीत?

अब माना जा रहा है कि उस असमंजस पर विराम लगाने के लिए ही बीजेपी महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस खुद एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंच गए हैं। उस मुलाकात के बाद हो सकता है कि सीएम रेस पूरी तरह खत्म हो जाए और किसी एक नेता की ही ताजपोशी हो। वैसे बीजेपी विधायक दल की बैठक भी कल बुधवार को होने वाली है, उसमें माना जा रहा है कि सीएम चेहरे पर मुहर लग जाएगी। फिर पांच दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है।

कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM

महाराष्ट्र के इस बारे के चुनावी नतीजों की बात करें तो महायुति के पक्ष में अप्रत्याशित फैसला आया था। 200 से ज्यादा सीटें जीतकर इस गठबंधन ने इतिहास रच दिया था। बड़ी बात यह रही कि कई दिग्गज चेहरे राजनीतिक रूप से काफी कमजोर हो गए थे। बात चाहे शरद पवार की हो या फिर उद्धव ठाकरे की, राज ठाकरे की हो या फिर उनके बेटे की। नतीजों ने बता दिया था कि महाराष्ट्र में सिर्फ एक ही गठबंधन की लहर चल रही थी।

अजित ने फंसाया पेच?

अब क्योंकि महायुति को इतना जबरदस्त जनादेश मिला, उसी वजह से अब विभागों के बंटवारे में उतना समय जा रहा है। ऐसी खबर है कि एकनाथ शिंदे के बाद अजित पवार ने भी मांग कर दी है कि सभी को समान मंत्रालय मिले। उनकी पार्टी की तरफ से यहां तक बोला गया है कि उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट चुनावों में शानदार रहा, ऐसे में इतना सम्मान तो देना बनता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें