Maharashta Elections 2019: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी टिकट बंटवारे को लेकर आपस में बंट चुकी है। टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम के बागी तेवरों ने चुनाव से कुछ दिन पहले पार्टी के लिए मुसीबतें बढ़ा दी है। निरुपम ने कहा है कि कांग्रेस के पूरे मॉडल में खामियां हैं। कांग्रेस नेता के बागी तेवरों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता रामदास अठावले ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है।

उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि ‘मुझे लगता है कि अगर उन्हें दूसरी पार्टी ज्वॉइन करनी है तो मेरे हिसाब से उन्हें आरपीआई में शामिल हो जाना चाहिए क्योंकि बीजेपी और शिवसेना में पहले से ही नेताओं की भीड़ है। अगर वे ऐसा करते हैं तो उनका एक अच्छा उपयोग हो सकता है। मैं संजय निरुपम को ऑफर देना चाहता हूं कि आप रिपब्लिकन पार्टी में आइए और आपका पूरा सम्मान किय जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने तो आपका सम्मान नहीं सिर्फ अपमान किया है। वहां रहने का कोई फायदा नहीं है इसलिए आप आरपीआई में आइए।’

दरअसल संजय निरुपम ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा है कि ‘मुझे विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं दी गई। मेरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में ही (विधानसभा) टिकट के बंटवारे के दौरान मेरे विचारों पर ध्यान नहीं दिया गया। पार्टी में ‘व्यवस्थागत खामी’ है। जमीनी स्तर के (कार्यकर्ताओं) से समानांतर प्रतिक्रिया लेने की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है।’

वहीं कांग्रेस ने चुनाव के लिए पांच और उम्मीदवार घोषित किए। इसके साथ ही पार्टी कुल 145 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और अशोक चव्हाण सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। बता दें कि राज्य में विधानसभा की 288 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।