Mahakumbh Kharge Dhankar News: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वायरल बयान में उनकी तरफ से बीजेपी सांसद नीरज शेखर को फटकार लगाई गई है। असल में मल्लिकार्जुन खड़गे देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे थे, उन्होंने जोर देकर बोला था कि देश में बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है। 2013 में तो मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, वे कमजोर रुपया का मुद्दा लगातार उठाते रहते थे, कहते थे कि रुपया अस्पताल पहुंच चुका है।
खड़गे ने ‘बाप’ शब्द का प्रयोग क्यों किया?
अब जब खड़गे अपना भाषण दे रहे थे, बीजेपी सांसद नीरज शेखर ने कुछ बोलने की कोशिश की, इस हस्तक्षेप से खड़गे नाराज हो गए और उन्होंने दो टूक कह दिया कि तेरे बाप का भी मैं साथी ही रहा हूं। उसको लेकर भी घूमता था, चुप बैठ। खड़गे के इस आक्रामक अंदाज की वजह से राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ, नीरज शेखर भी खासा नाराज हो गए और उन्होंने खड़गे की टिप्पणी का विरोध किया। स्थिति को बिगड़ता देख राज्यसभा के सभापति ने हस्तक्षेप किया और इस मामले को शांत करवाया।
महाकुंभ पर हो गई तू-तू मैं-मैं
वैसे एक मामला शांत हुआ तो दूसरे मामले ने तूल पकड़ लिया। अपने भाषण में आगे मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ भगदड़ का जिक्र किया। उस हादसे का जिक्र करते हुए उन्होंने यहां तक बोल दिया कि इसमें हजारों लोगों की जान चली गई। इस पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भड़क उठे और उन्होंने सामने से बोल- खड़गे जी आप सोच भी रहे हैं क्या बोल रहे हैं, कितने लोगों दिल दुखेगा। इस पर खड़गे ने जवाब देते हुए कहा कि कितने लोगों की जान गई, यह सच्चाई सामने आनी चाहिए, मैं फिर माफी मांग लूंगा अगर मैं गलत निकला।
जया बच्चा का विवादित बयान
इस बात से भी धनकड़ खासा नाराज हो गए और उन्होंने फिर बोला कि आप कैसी बात कर रहे हैं, पूरी दुनिया में क्या संदेश जाएगा। वैसे महाकुंभ भगदड़ को लेकर तो जया बच्चन की तरफ से भी एक बड़ा बयान दिया गया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बोला कि यह हादसा देश इस समय सबसे बड़ा मुद्दा है मरने वालों की सही संख्या सामने आनी चाहिए। वहां पर जितनी भी व्यवस्था थी, वो आम आदमी के लिए नहीं वीआईपी के लिए थी। जया बच्चन ने यहां तक कह दिया कि शवों को गंगा नदी में फेंक दिया गया। वैसे कुंभ में आज शाही स्नान जारी है, सारी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें