Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारी अब पूरी हो चुकी है। 13 जनवरी से होने वाले 45 दिनों के उत्सव को लेकर श्रद्धालु स्नान और कल्पवास के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। एपल के प्रमुख स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स भी महाकुंभ में संन्यासी के तौर पर दिखेंगी। उन्होंने अपने गुरु निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से गोत्र मिला है और उन्हें एक नई पहचान और नाम मिला है।
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान लॉरेन कमला बनकर सनातन धर्म को समझेगी और यहां पर कथा और प्रवचन में भी शामिल होंगी। इस दौरान कैलाशानंद गिरि ने बताया कि लॉरेन जॉब्स की सनातन धर्म में बहुत ज्यादा रुची है और वे उन्हें अपने पिता तुल्य मानती हैं, जिसके चलते वे उन्हें अपनी पुत्री की तरह ही स्नेह देते हैं।
स्टीव जॉब्स की पत्नी को मिला नया नाम ‘कमला’
निरंजनी अखाड़े के कैलाशानंद गिरि महाराज ने लॉरेन पॉवेल जॉब्स के साथ शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि अखाड़े ने लॉरेन पॉवेल को हिंदू नाम ‘कमला’ दिया है। ANI ने उनके हवाले से कहा कि वह यहां अपने गुरु से मिलने आ रही हैं। हमने उनका नाम कमला रखा है और वह हमारे लिए बेटी की तरह हैं। यह दूसरी बार है जब वह भारत आ रही हैं।
कौन होते हैं आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर, महंत और संत, सनातन धर्म में क्या है इनका महत्व?
‘144 साल बना है संयोग’
निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज ने कुंभ की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि 144 साल बाद पड़ रहे इस महाकुंभ के संयोग से जुड़े तथ्य और युवाओं के धार्मिक चीजों से जोड़ने की पीछे की कहानी रुचिकर है।
महाकुंभ मेले में क्या है शाही स्नान का महत्व? जानें इसकी खास वजह और शाही स्नान की तिथियां
किसी से मिलना नहीं चाहती हैं लॉरेन जॉब्स
कैलाशानंद गिरि महाराज के मुताबिक यह बहुत पुरानी परंपरा है कि दुनिया के लोग महात्माओं से जुड़ना चाहते हैं। दुनिया की सबसे धनवान महिला आज आज कुंभ नगरी में है और सरल और सहज भाव से रह रही है। अगर उसको कहा जाए तो वह किसी से मिलना भी नहीं चाहती है। वह सिर्फ गुरु के साथ बैठकर अपने कुछ सवालों के जवाब जानना चाहती है।
पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अनादि काल से सिया परंपरा है कि लोग गुरु महात्माओं के सामने आकर झुकते हैं। प्रणाम करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने स्टीव जॉब्स की पत्नी के बारे में बताया कि वह कल्पवास नहीं करेंगी। उनको वापस जाना है, लेकिन वह कुछ दिन यहां रहेंगी। महाकुंभ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
