प्रयागराज में महाकुंभ पर उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए पिछले चार दिनों से रेलवे ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया था, जिसके कारण शहर में कई प्रमुख मार्ग बंद कर दिए गए थे। अब रेलवे का इमरजेंसी प्लान खत्म कर दिया गया है, जिसके बाद पुलिस ने इन मार्गों को फिर से खोल दिया है।
जानसेनगंज से लीडर रोड और जोगीवीर चौराहे से स्टेशन जाने वाले रास्ते पूरी तरह से अवरुद्ध थे। जिसके चलते रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। भीड़ बढ़ने पर पुलिस और रेलवे ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया था। जिसके तहत जानसेनगंज चौराहे से श्रद्धालुओं को लीडर रोड की तरफ जाने से रोका गया और उन्हें चौक की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। इससे श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा था।
महाकुंभ: इन रास्तों पर हुआ था डायवर्जन
वहीं लीडर रोड और जंक्शन के पास रहने वाले लोग भी अपने घरों में कैद हो गए थे, दूसरी ओर से भी निकलने का रास्ता बंद कर दिया गया था। बुधवार सुबह शहर के कई इलाकों में ब्लॉक हटा दिया गया। रेलवे ने आपातकालीन प्लान को बंद कर खुसरोबाग की जगह सीधे स्टेशन परिसर में एंट्री देना शुरू कर दिया है। अब जैसे ही भीड़ हल्की हुई है तो रेलवे ने अपना इमरजेंसी प्लान खत्म कर दिया है और पुलिस ने उन रास्तों को आने-जाने के लिए खोल दिया है। रेलवे के इमरजेंसी प्लान के तहत खुल्दाबाद,लूकरगंज,शाहगंज,स्टेशन रोड के अलावा शहर के कई रास्ते बंद कर दिये गए थे।
योगी सरकार ने जेल में बंद कैदियों को दिया महाकुंभ का तोहफा, संगम के जल से स्नान कराने की तैयारी
26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ कुंभ मेला खत्म हो जाएगा
हालांकि, यह कुंभ मेले का आखिरी सप्ताह है और 26 मार्च को होने वाले शिवरात्रि के स्नान पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। आंकड़ों के अनुसार, 13 जनवरी से अब तक 57.08 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। संगम तट पर भीड़ न हो इसलिए पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान कर वहां से हटने की अपील कर रही है।
आज भारत सहित अन्य देशों के 40 से ज्यादा VVIP संगम स्नान करेंगे। पूरे स्नान पर्व के दौरान यह पहली बार है कि इतने ज्यादा VVIP मेले में आ रहे हैं। शहर के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोका जा रहा है। वहां से शटल बस और ई-रिक्शा से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं। भीड़ के चलते प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। प्रशासन का अनुमान है कि कल मेले में भीड़ और ज्यादा बढ़ेगी क्योंकि यह महाकुंभ का आखिरी वीकेंड है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ मेला खत्म हो जाएगा। पढ़ें- महाकुंभ पर बनेगी वर्ल्ड गाइड बुक, IIT के साथ मिलकर योगी सरकार सिखाएगी बड़े आयोजनों के सफल प्रबंधन के मंत्र