Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में भारी भीड़ और शहर में लगे जाम से बिगड़े हालात देखकर संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर कई बड़े नेता महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंचें हैं। दूसरी ओर आम लोगों की भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति है। इस बीच ट्रेनों के कैंसिल होने को लेकर भी कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, जिसको लेकर रेलवे का बयान सामने आया है।
इस बीच रेलवे की तैयारियों पर उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने कहा कि 9 फरवरी को महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज से 300 से अधिक ट्रेनें चलाई गईं। प्रयागराज के सभी 8 स्टेशन यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तरह सुसज्जित हैं। कल उत्तर रेलवे द्वारा 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया गया।
रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी
रेलवे अधिकारी ने बताया आज 20 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया गया, श्रद्धालुओं की आवाजाही पर नज़र रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर एक नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है। हम यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव सुनिश्चित कर रहे है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि ट्रेन रद्द होने से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न दें।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में जन्मे 11 बच्चे
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अफवाहों पर ध्यान न देने की कही थी बात
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर 8 स्टेशनों पर रेलवे का बहुत व्यवस्थित रूप से काम चल रहा है। राज्य प्रशासन और मेला प्रशासन के साथ समन्वय जारी है। कल प्रयागराज जंक्शन से 330 गाड़ियां निकली हैं। कहीं पर कोई परेशानी नहीं है। यदि कहीं कोई अफवाहें फैलाने का प्रयास करे तो उस पर ध्यान ना दें।
महाकुंभ में जाम की स्थिति
बता दें कि प्रयागराज कुंभ में लोकल लोग भी काफी परेशान है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने इतनी बैरिकेड कर रखी है कि उनको अपने घर से 1 किलोमीटर दूर कहीं जाना है तो 8 किलोमीटर घूम करके जाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इसके पहले भी कई कुंभ उन्होंने देखे पर ऐसी अवस्था कभी नहीं रही। बता दें कि इस जाम और भीड़ की वजह से ही संगम रेलवे स्टेशन बंद कर दिया गया है।
महाकुभ से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।