Maha Kumbh News Updates: महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं। वहीं लाखों लोगों की भीड़ के उमड़ने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने तीर्थयात्रियों की मदद और समर्थन के लिए तीर्थ यात्री सेवा को शुरू किया है। अपने ‘वी केयर’ दर्शन के तहत रिलायंस आध्यात्मिक यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए फ्री खाना, मेडिकल की मदद और बेहतर कनेक्टिविटी जैसी जरूरी सेवाएं दे रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने इस पहल के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसा कहा जाता है कि जब हम तीर्थ यात्रियों की सेवा करते हैं, तो हमें भी आशीर्वाद मिलता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महाकुंभ एक बेहद ही खास आयोजन है। रिलायंस सभी श्रद्धालुओं, खासकर बुजुर्गों और कमजोर लोगों की भलाई तय करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
भक्तों के लिए फ्री खाना और पानी
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि विश्व के सबसे बड़े आयोजन में हमें लाखों लोगों की सेवा करने का मौका मिलता है। अपने अन्न सेवा कार्यक्रम के तहत, रिलायंस हर दिन तीर्थयात्रियों को फ्री गर्म खाना और पीने का पानी दे रही है। भक्तों की मदद करने और ज़रूरतमंदों को खाना परोसने के लिए अलग-अलग अखाड़ों में स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान पर भगदड़
नए ऑप्टिकल फाइबर बिछाए गए
जियो ने प्रयागराज में नए 4G और 5G BTS लगाकर मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करके और खास जगहों पर ट्रांसपोर्टेबल टावर और छोटे सेल सॉल्यूशन लगाकर कनेक्टिविटी को काफी हद तक बढ़ाया है। सभी के लिए बिना किसी रूकावट के संचार की व्यवस्था करने के लिए नए ऑप्टिकल फाइबर बिछाए गए हैं। रिलायंस अपनी सेवाओं को बढ़ाने के लिए और भक्तों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा, प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट और परमार्थ निकेतन आश्रम समेत फेमस आध्यात्मिक संगठनों के साथ सहयोग कर रहा है।
बसंत पंचमी पर इतने अधिकारी किए गए तैनात
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की व्यवस्था की देखरेख कर रहे अधिकारियों को उम्मीद है कि सोमवार को शुभ बसंत पंचमी पर कम से कम तीन करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे। 77 महिला अधिकारियों समेत कम से कम 270 आईपीएस अधिकारी मदद के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। अधिकारियों ने किसी भी बड़े स्नान के एक दिन पहले और स्नान के दिन वीवीआईपी की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। महाकुंभ में भगदड़ का सबक पढ़ें पूरी खबर…