मध्य प्रदेश में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। अतिक्रमण हटाने गए अफसरों ने एक घर में 85 वर्षीय महिला का शव होने के बावजूद कार्रवाई की और घर को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया। बाद में मलबे से शव निकालकर दाह संस्कार किया गया।

कटनी जिले के स्लीमनाबाद गांव के परिवार का कहना है कि 28 दिसंबर को उनके परिवार की एक महिला की मौत हो गई थी। घर में शव रखा हुआ था और अचानक कार्रवाई करने आई टीम ने घर को जमींदोज कर दिया और शव मलबे में दब गया।
परिवार की एक सदस्य का कहना है कि हमने क्रियाकर्म के मोहलत मांगी और कहा कि उसके बाद घर खाली कर देंगे लेकिन अफसरों और कर्मचारियों ने उनकी एक ना सुनी और मकान पर बुल्डोजर चलवा दिया। अफसरों का कहना है कि यह घर सरकारी जमीन पर बना हुआ था।

वहीं,कटनी के डीएम शशिभूषण सिंह ने इन आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि घर में शव रखे होने की बात गलत है। 10 दिन पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी और परिवार के लोगों को दो दिन का समय भी दिया गया था। यह आरोप गलत है कि प्रशासन ने लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार किया।

इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल कोठारी ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है। कोठारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार का यह निर्मम और असली चेहरा है। जिला प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। प्रशासन ठंड में गरीबों के घर उजाड़ रही है और उन्हें मदद भी नहीं दे रही है।

[bc_video video_id=”6045666183001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]