धियाना की जिला अदालत में हुए भयंकर विस्फोट में एक शख्स की जान चली गई थी वहीं 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जांच के आदेश दिए हैं। इसे आईईडी ब्लास्ट बताया जा रहा है। जोरदार धमाके में शौचालय में मौजूद शख्स के चीथडे उड़ गए वहीं आसपास से गुजर रहे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि जिस शख्स की मौत हुई है, वही बम प्लांट कर रहा था।

विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास की दीवारें भी उड़ गईं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्य से घटना की रिपोर्ट मा्ंगी है। घटना के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती ऐडवोकेट कुलदीप सिंह मंड (50 साल) औऱ संदीप कौर (31 साल) भी घायल होने वालों में से हैं। कुलदीप सिंह कोर्ट परिसर में ही फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं।

लुधियाना कोर्ट में वकीलों की हड़ताल की वजह से आजकल लोग कम ही आ रहे थे। इसलिए विस्फोट की वजह से होने वाला नुकसान भी कम हो गया।

घायल होने वालों में रायकोट के रहने वाले संदीप कौर, सिपाही मनीष कुमार, ऐडवोकेट कुलदीप सिंह मंड, शरणजीत कौर, क्रिशन खन्ना और गुरप्रीत कौर शामिल हैं। गुरप्रीत के पिता अवतार सिंह ने कहा कि एक सुनवाई के लिए वे कोर्ट आए थे। अचानक धमाका हुआ औऱ लोग इधर उधर भागने लगे। गुरप्रीत को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे होश तो आ गया लेकिन पिछला कुछ भी याद नहीं आ रहा है। उसके सिर पर चोट लगी है।

ऐडवोकेट मंड ने कहा, मैं वॉशरू के पास से ही गुजर रहा था तभी वहां धुआं उठता हुआ दिखा। इसके बाद धमाका हुआ औऱ मैं मलबे में दब गया। जब लोग मुझे अस्पताल ले जा रहा थे तभी होश आया। तब मुझे अहसास हुआ कि मैं इस हादसे में बच गया। मेरे साथियों ने मुझे मलबे से बाहर निकाला था।