Operation Sindoor Lt General Rajiv Ghai: भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में रविवार को देश को अहम जानकारी दी गई। सेना ने बताया कि किस तरह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई। सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने किस तरह भारत के शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की लेकिन भारत ने उसके हमलों को नाकाम कर दिया।
यह जानकारी देने के लिए भारतीय सेना की ओर से चार प्रमुख चेहरे सामने आए। ये चेहरे डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस (DGAO) एयर मार्शल एके भारती, डायरेक्टर जनरल नेवल ऑपरेशंस (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और मेजर जनरल एसएस शारदा एडीजी स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस थे।
भारतीय सेना के इन अफसरों की ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका थी। आइए, इन चारों के बारे में जानते हैं कि ये कौन हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई वर्तमान में भारतीय सेना में DGMO के पद पर तैनात हैं। अक्टूबर, 2024 में DGMO बनने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल घई Chinnar Corps के General Officer Commanding-in-Chief (GoC) थे। इसलिए लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के पास नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ जम्मू और कश्मीर में काम करने का पर्याप्त अनुभव है।
पाकिस्तान के कितने जवान मरे, उनके कितने विमान गिराए गए? सेना ने दी एक-एक जानकारी
एयर मार्शल ए.के. भारती
एयर मार्शल ए.के. भारती फाइटर कॉम्बैट लीडर हैं और वर्तमान में भारतीय वायु सेना (IAF) के DGAO के पद पर हैं। इससे पहले, वह Eastern Air Command के साथ-साथ Central Air Command में Advance headquarters में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद भारतीय नौसेना में फ्लैग ऑफिसर हैं। वे मौजूदा वक्त में DGNO के पद पर हैं। इससे पहले वे महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग और भारतीय नौसेना अकादमी के डिप्टी कमांडेंट और चीफ इंस्ट्रक्टर के पद पर काम कर चुके हैं।
Operation Sindoor की व्योमिका सिंह को कैसे याद करते हैं टीचर और क्लासमेट
मेजर जनरल एसएस शारदा
मेजर जनरल संदीप एस. शारदा वर्तमान में strategic communications के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं। जनरल शारदा सशस्त्र बलों से संबंधित किसी भी जानकारी को शेयर करने में उल्लंघन की रिपोर्ट मिलने पर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को नोटिस भेजने के लिए नोडल अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ें- सीजफायर क्या है, इसके उल्लंघन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय कानून क्या कहता है?
