अब आप एलपीजी गैस सिलेंडर की पेमेंट ऑनलाइन भी कर सकेंग। देश में पहली बार यह सुविधा उपलब्‍ध होने जा रही है। सिलेंडर की बुकिंग के लिए दिल्‍ली मेट्रो की तर्ज पर उपभोक्‍ताओं को स्‍मार्ट कार्ड देने की भी तैयारी चल रही है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक सीनियर अफसर ने बताया कि मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘डिजिटल इंडिया’ मुहिम के तहत ये कदम उठाए जा रहे हैं।

यह सुविधा मिलने के बाद उपभोक्‍ता डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ ही नेट बैंकिंग और पेटीएम के जरिये भी पेमेंट कर सकेंगे। ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा इस महीने या अगले दो महीने के भीतर शुरू की जा सकती है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए उपभोक्‍ता mylpg.in पर अकाउंट बना सकते हैं। बुकिंग कराने और पेमेंट करने के बाद वेबसाइट पर ग्राहकों को वाउचर मिलेगा। बुकिंग या पेमेंट की पुष्टि के लिए ग्राहकों को एक मैसेज भी भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि स्‍मार्ट कार्ड की सुविधा कंपनियां दिसंबर से देना शुरू करेंगी।

Read Also: 

रेल मंत्री को किया Tweet, मैं ट्रेन में डरी हुई हूं, एक पुरुष मुझे परेशान कर रहा है, मिली मदद

निशक्त जनों के लिए आसान हुआ रेल रिजर्वेशन हुआ आसान