इंडियन एक्सप्रेस समूह की वेबसाइट लोकसत्ता दिसंबर 2020 में 13.4 मिलियन यूनिक विजिटर्स (UVs) के साथ भारत में मराठी न्यूज पब्लिशर्स की कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ बन गई है। कॉम स्कोर एमएमएक्स (ComScore MMX) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लोकसत्ता ने दिसंबर 2020 में खत्म हुई तिमाही में 12 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की। इस तरह द इंडियन एक्सप्रेस समूह का यह प्रतिष्ठित मराठी न्यूज ब्रांड 5 प्रमुख क्षेत्रीय वेबसाइट्स, जैसे- न्यूज18 लोकमत (-8 %), ई-साकाल डॉट कॉम (-9%), लोकमत डॉट कॉम (-15%) और महाराष्ट्र टाइम्स (-60%) को पछाड़ते हुए सबसे आगे निकल गया।

इंडियन एक्सप्रेस ऑनलाइन मीडिया सर्विसेज के सीईओ संजय सिंधवानी के मुताबिक लोकसत्ता का पूरा ग्रोथ ऑर्गेनिक और नए यूजर्स के जुड़ाव के साथ-साथ मौजूदा यूजर्स के भरोसे पर आधारित है। उन्होंने कहा, ”ये नंबर और रैंक यूजर्स का हमारे उपर भरोसा और कंटेंट में विश्वास दर्शाता है।

मैं पूरी लोकसत्ता एडिटोरियल टीम को दुनिया भर में मराठी पाठकों को जरूरी, तथ्यपरक, समयबद्ध और विश्वसनीय न्यूज और अपडेट्स उपलब्ध कराने के लिए बधाई देता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम अपने पाठकों के और बेहतर अनुभव और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एडिटोरियल टीम को और समृद्ध करते रहेंगे’।

आपको बता दें, द इंडियन एक्सप्रेस समूह देश के सबसे बड़े डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स में से एक है। समूह की वेबसाइट indianexpress.com देश के सबसे बड़े अंग्रेजी अखबार साइट्स में शुमार है। द इंडियन एक्सप्रेस और समूह का बिजनेस अखबार, द फाइनेंशियल एक्सप्रेस हर दिन नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलोर, कोलकाता, पुणे, चंडीगढ़, लखनऊ, जम्मू और चेन्नई जैसे करीब एक दर्जन प्रमुख शहरों से प्रकाशित होते हैं। वहीं, समूह मुंबई से सबसे बड़े मराठी दैनिक- लोकसत्ता और हिंदी में जनसत्ता भी प्रकाशित करता है।