लोकसभा में बीते गुरुवार (31 मार्च) को कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीयूष गोयल के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दोनों नताओं के बीच देश में बिजली की स्थिति को लेकर बहस गरमा गई। दरअसल हाल ही में सरकार ने दावा किया था कि भारत अब बिजली का निर्यातक बन चुका है और उसके पास सरप्लस बिजली है। वहीं सरकार के इस दावे को लेकर को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- “देशभर में 6 करोड़ घरों को बिजली नहीं मिलती। ऐसे में सरकार कैसे यह दावा कर सकती है कि बिजली सरप्लस में है।” वहीं सिंधिया कि बात का जवाब देते हुए पीयूष गोयल ने कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से करोड़ों घरों में बिजली नहीं थी और डिस्मोम्स को सालाना 60,000 से 65,000 करोड़ का नुकसान हुआ।

वहीं दोनों नेताओं के बीच बढ़ती हुई बहस को देखकर लोक सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांति लाल भूरिया ने दखल देने की कोशिश की लेकिन उन्हें स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रोक दिया। हालांकि स्पीकर ने दोनों (ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीयूष गोयल) को शांत होने को भी कहा। कांति लाल भूरिया ने जैसे ही कुछ कहने की कोशिश की तो स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए कहा- “भूरिया जी आप दो युवा नेताओं के बीच में दखल न दें।” बता दें सिंधिया और गोयल के बीच काफी तीखी बहस हो गई थी और दोनों ही नेता एक दूसरे पर व्यंग्य करने की भी कोशिश कर रहे थे। वहीं स्पीकर ने सदन की कार्यवाही के दौरान और भी कई बातें कहीं। सिंधिया ने जब गोयल को टोकने की कोशिश की तो गोयल ने उनका मजाक उड़ाया। इसी बात पर स्पीकर महाजन ने चुटकी लेते हुए कहा- “जब वास्तविक्ता सामने आती है तो चोट लगती है”

देखें वीडियो (Source: Youtube/lok sabha TV)

वहीं गोयल ने अपने पानी पीने को भी कांग्रेसी नेताओं पर चुटकी से जोड़ दिया उन्होंने कहा कि जब भी मैं पानी पीता हूं आप बड़े असहज हो जाते हैं। इस बात पर भी स्पीकर महाजन ने कहा- “पानी पीजिए और पिलाईए, सब कुछ कीजिए लेकिन शांति से।” स्पीकर की इसी बात दोबारा चुटकी लेते हुए गोयल ने कहा- “मैडम जनता ने इन्हें पानी पिला दिया है, मुझे पानी पिलाने की जरूरत नहीं।”