कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। 46 नाम के साथ पार्टी ने कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया है। दिग्विजय सिंह से लेकर अजय राय तक के नाम सामने आए हैं। कई दिन पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार कांग्रेस कई बड़े और पुराने चेहरों को फिर चुनाव में उतरने जा रही है। इसी वजह से दिग्विजय सिंह अजय राय जैसे नाम सामने आ रहे हैं।
कांग्रेस की तरफ से एक तरफ मध्य प्रदेश के राजगढ़ से दिग्विजय सिंह को टिकट दिया गया है तो वही वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अजय राय चुनौती देने वाले हैं। बड़ी बात ये है कि चौथी लिस्ट में भी अमेठी और रायबरेली जैसी हाई प्रोफाइल सीटों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। अमेठी से पिछली बार राहुल गांधी ने चुनाव लड़ा था लेकिन स्मृति ईरानी से उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से कांग्रेस इस बार कोई जल्दबाजी नहीं कर रही है, तमाम समीकरण को देखने के बाद ही रायबरेली और अमेठी में प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा।
वैसे जिन 46 उम्मीदवारों को पार्टी ने इस बार मैदान में उतारा है उसमें 9 प्रत्याशी तो उत्तर प्रदेश से आते हैं, दो उत्तराखंड से और मध्य प्रदेश से 12 उम्मीदवार निकल रहे हैं। असम राज्य से भी एक प्रत्याशी, जम्मू कश्मीर से दो, मणिपुर से दो, बंगाल से भी एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है।
कांग्रेस ने अपनी चुनावी लिस्ट में बहुजन समाज पार्टी से आने वाले दानिश अली को भी अमरोहा से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस नाम की चर्चा भी पहले से ही चल रही थी, कई दिनों से ऐसी अटकलें थी कि कांग्रेस अमरोहा सीट पर कड़ा मुकाबला देने के लिए दानिश अली जैसे कद्दावर नेता को मौका दे सकती है। अब उन तमाम अटकलों पर मोहर लग गई है और रमेश बिधूड़ी से संसद में सियासी रूप से भिड़ने वाले दानिश अली एक बार फिर चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने जा रहे हैं।
कुछ दूसरे बड़े नाम की बात करें तो तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से कार्ति चिदंबरम, यूपी की सहारनपुर सीट से इमरान मसूद, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कांग्रेस ने अभी तक कुल 185 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है कि वायानाड के अलावा राहुल गांधी क्या किसी दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ने वाले हैं या नहीं। इसी तरह प्रियंका गांधी को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।
जानकारी के लिए बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव इस बार सात चरणों में होने जा रहे हैं और 4 जून को नतीजे आएंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, दूसरे चरण की 26 को, तीसरे चरण की 7 मई को, चौथे चरण की 13 मई को, पांचवें चरण की 20 मई को, छठे चरण की 25 मई को और आखिरी चरण 1 जून को मतदान करने वाला है।