Lok Sabha Chunav/Election Exit Poll Result 2024: सातवेें चरण के मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल्स में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, एग्जिट पोल में तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने और कर्नाटक में फिर से एकतरफा जीत हासिल करने का अनुमान जताया गया है।
Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: Watch Here
एग्जिट पोल्स में बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे कुछ राज्यों में भाजपा एवं राजग की सीटों की संख्या में कमी होने का अनुमान लगाया गया है। ‘रिपब्लिक टीवी-पी मार्क’ के सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन 359 सीट तक जीत हासिल करेगा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को 154 सीट मिलेंगी। ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ ने अपने अनुमान में राजग को 371-401 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 109-139 सीटें दीं, जबकि ‘न्यूज नेशन’ द्वारा अनुमान जताया गया है कि राजग को 342-378 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 153-169 सीट मिल सकती हैं।
UP Exit Poll Result | Haryana Exit Poll Result | Rajasthan Exit Poll Result
Lok Sabha Chunav/Election Exit Polls Result 2024 (लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल्स परिणाम 2024)
Lok Sabha Chunav/Election Exit Polls Result 2024: सातवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद शाम साढ़े छह बजे से विभिन्न न्यूज चैनल और रिसर्च एजेंसियां अपने-अपने एग्जिट पोल जारी करेंगी।
Lok Sabha Chunav/Election Exit Poll Result 2024 (लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल्स परिणाम 2024): शनिवार शाम सातवें चरण का मतदान पूरा होने के बाद विभिन्न न्यूज चैनल और रिसर्च एजेंसियां लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े अपने-अपने अनुमान एग्जिट पोल घोषित किए।