छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर में पांंच यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में कई यात्री घायल भी हुए हैं, जिन्हें हादसे के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोकल ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एक लोकल ट्रेन कोरबा के गेवरा रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। जब ट्रेन शाम लगभग चार बजे गतौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच में थी, तभी वह एक मालगाड़ी से पीछे से टकरा गई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल को भेजा गया है और इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।

आज की बड़ी खबरें | Bihar Opinion Polls Results

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंंबर

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चंपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
उसलापुर। – 7777857338

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन के नीचे गिरा लड़का, मुसीबत में घबराने की जगह धैर्य से लिया काम, ऐसे खुद की बचाई जान, देखें Video Viral

सीएम ने जताया हादसे पर दुख

इस रेल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कहा, “बिलासपुर के निकट हुई रेल दुर्घटना की खबर बेहद दुखद है। बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी मिलने के बाद उन्हें हर संभव सहायता और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है।”

मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया कि रेलवे और प्रशासनिक टीमों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नज़र रख रही है।

मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख के मुआवजे की घोषणा

हादसे को लेकर ऐलान किया गया कि मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हर संभव सहायता और समन्वय प्रदान कर रहा है।