प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे। यह पीएम मोदी के मन की बात प्रोग्राम का 24वां एपिसोड है। इसी के साथ कार्यक्रम को दो साल पूरे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर में उरी अटैक में शहीद को जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोषियों को सजा जरुर मिलेगी। सेना बोलती नहीं है, सेना पराक्रम करती है। हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है और उन पर गर्व है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उरी हमले के बाद पहली बार शनिवार को एक रैली के दौरान पाकिस्तान पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद एक्सपोर्ट करता है। वह एशिया को रक्तरंजित बनाने में लगा हुआ। उन्होंने साथ ही साफ किया कि उरी में शहीद हुए 18 जवानों का बदला लिया जाएगा। साथ ही पाक को चुनौती दी कि उसमें हिम्मत है तो वह गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा के मुद्दे पर मुकाबला करके दिखाए।
PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम
Live Updates
विंग कमांडर परमवीर सिंह की टीम ने देव प्रयाग से लेकर गंगा सागर तक 2800 किलोमीटर की यात्रा तैर करके स्वच्छता संदेश दिया।
स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति के बारे में 1969 पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है।
स्वच्छता मिशन पर पीएम मोदी ने कहा कि अभियान की प्रगति के बारे में 1969 पर फोन करके जानकारी ली जा सकती है।
उरी अटैक से परेशान एक बच्चे हर्षवर्द्धन ने रोज तीन घंटे अतिरिक्त पढ़ने और अच्छा नागरिक बनने का संकल्प लिया है
जब दीपी मलिक ने मेडल जीता, तो कहा कि इस मेडल से मैंने विकलांगकता को पराजित कर दिया है, इस बात को मैं नहीं भूल सकता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा ओलंपिक्स में भारत के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की और उनके प्रयासों को सराहा।
पीएम मोदी ने कश्मीर में जारी हिंसा पर कहा कि कश्मीरी लोगों की रक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। कभी-कभी लोगों की सुरक्षा के लिए हमें कड़े कदम उठाने पड़ते हैं।
नेता बोलते हैं लेकिन सेना बोलती नहीं। उन्होंने कहा कि सेना अपने एक्शन से बोलती है।