नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (14 नवंबर) को पहली बार उत्तर प्रदेश पहुंचे। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गाजीपुर में रैली की। मोदी वहां पर एक रेलवे लाइन और पुल के निर्माण कार्य की नींव रखने के लिए पहुंचे थे। मोदी ने वहां दो ट्रेनों को नाम भी दिया। ट्रेनों का नाम ‘शब्दभेदी’ और ‘महामाना’ रखा गया है। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने एक रैली को भी संबोधित किया।
रैली में पीएम मोदी ने क्या-क्या बोला, पढ़िए-
#WATCH: Some ppl praise the step on your face but behind your back they fan sentiments says PM Modi #DeMonetisation pic.twitter.com/SgaKBGSwMk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 14, 2016
Live Updates
जवाहर लाल नेहरू का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले- 1962 में गाजीपुर के सांसद ने नेहरू से पूर्वांचल की बुरी स्थिति का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि पूर्वांचल के लोग गोबर से गेहूं निकालकर खाने को मजबूर हैं। नेहरू ने उसके लिए कमेटी बनाई थी। नेहरू जी के दुनिया छोड़ने के इतने दिन बाद उस कमेटी की रिपोर्ट खो गई। आज नेहरू जी के जन्मदिन पर मैं उन फाइलों को फिर से खोलने का निवेदन करता हूं। जिन्हें कांग्रेस पार्टी और उनके परिवार के लोगों ने कभी किसी के सामने नहीं रखा।
‘गाजीपुर के लोगों से मेरी प्रार्थना है कि नोट बदलने के बड़े काम का बेईमान लोगों को फायदा ना उठाने दें। आप खुद सक्रिय होकर लोगों को धैर्य दें, विश्वास दें। मैंने कल भी कहा था कि 30 दिसंबर तक सारी प्रक्रिया पूरी करने के लिए बैंक के लोग 18-18 घंटे काम कर रहा है।’
‘देश के लिए मरने मिटने वालों को कोई याद ही नहीं करता।’
‘जिनके पास यह पैसा भरा पड़ा है। मैं जानता हूं मेरा क्या हाल होगा। लेकिन क्या मुझे ऐसे लोगों से डरना चाहिए ? घबराना चाहिए? भाग जाना चाहिए? आपका आशीर्वाद है इसलिए इतनी बड़ी लड़ाई मोल ली है मैंने।’
‘अरे पापियों गंगा में नोट बहाकर भी आपका पाप धुलने वाला नहीं है।’
‘फैसले के बाद शहर में लोग सड़क नोट फेंककर मुंह छिपाकर भाग जाते हैं।’
‘2.5 लाख रुपए तक वालों को पूछूंगा तक नहीं। लेकिन 2.5 करोड़ वालों को छोड़ूंगा नहीं।’
‘जबतक तुम्हारा यह भाई जिंदा है। मेरी माताएं जबतक आपका यह लाडला जिंदा है आपने कड़ी मेहनत करके जो पैसा जमा किया है उसपर एक सरकारी अफसर आंख तक नहीं लगा पाएगा।’
‘नोट बंद होने से ये लोग पेमेंट नहीं कर पा रहे। परेशान हैं।’
आतंकवाद, नकस्लवाद, उग्रवाद से लड़ने के लिए जाली नोट, 500-1000 के नोट बंद करना जरूरी था।
‘कांग्रेस ने किस कानून से चवन्नी बंद की थी। ये बात और है कि आप चवन्नी से आगे बढ़ नहीं पाते हो। आपने अपनी बराबरी का काम किया हमने अपनी बराबरी का काम किया।’
‘मुझे तो बचपन से कड़क चाय बनाने की आदत है। इसलिए मैंने कड़क निर्णय लिया। गरीब को तो कड़क चाय पसंद है लेकिन उससे अमीर का मुंह बिगड़ जाता है।’
‘कुछ लोग हैं जो सामने से कहते हैं कि मोदी ने अच्छा किया। लेकिन पीछे से भड़काओ-भड़काओ कहते हैं।’
आपातकाल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने 19 महीने आपातकाल लगाकर देश को जेलखाना बना दिया था। 19 महीने तक लोगों को जेल के पीछे बंद रखा। आपने पूरे देश को जेलखाना बना दिया था। क्या आपने वह काम भ्रष्टाचार मिटाने या देश के गरीब लोगों के लिए किया ?
आपातकाल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने 19 महीने आपातकाल लगाकर देश को जेलखाना बना दिया था। 19 महीने तक लोगों को जेल के पीछे बंद रखा। आपने पूरे देश को जेलखाना बना दिया था। क्या आपने वह काम भ्रष्टाचार मिटाने या देश के गरीब लोगों के लिए किया ?
जवाहर लाल नेहरू का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले- 1962 में गाजीपुर के सांसद ने नेहरू से पूर्वांचल की बुरी स्थिति का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि पूर्वांचल के लोग गोबर से गेहूं निकालकर खाने को मजबूर हैं। नेहरू ने उसके लिए कमेटी बनाई थी। नेहरू जी के दुनिया छोड़ने के इतने दिन बाद उस कमेटी की रिपोर्ट खो गई। आज नेहरू जी के जन्मदिन पर मैं उन फाइलों को फिर से खोलने का निवेदन करता हूं। जिन्हें कांग्रेस पार्टी और उनके परिवार के लोगों ने कभी किसी के सामने नहीं रखा।
‘आम नागरिक को तकलीफ हो रही है उसकी मुझे भरपूर पीड़ा है।’
मोदी ने मायावती पर हमला करते हुए कहा- पहले नोटों की माला होती थी, बड़ी-बड़ी मालाएं होती थीं, मुंडी भी नहीं दिखती थी।
‘कोई भी काम करो थोड़ी तकलीफ तो होती ही है। बस इरादा नेक होना चाहिए।’
‘आपने मुझे देश का सारा काला धन खत्म करने को बोला, तो क्या मैं जो आज कर रहा हूं वह गलत है? ‘
मोदी बोले-अगर में 500-1000 के नोट बंद कर रहा हूं तो ये वह कदम है जिसका मैंने आपको वादा किया था। थोड़ा कष्ट झेलेगें ?
‘आज गरीब की नींद सो रहा है और अमीर नींद की गोलियां ढूंढ रहा है।’
मोदी बोले- हिंदुस्तान में धन की कमी नहीं है। लेकिन धन कहां पड़ा है वह समस्या है।
पीएम मोदी बोले कि वह लोगों का प्यार ब्याज समेत वापस करेंगे।
पीएम मोदी बोले- मैं उत्तर प्रदेश से 9वां प्रधानमंत्री हूं। मुझसे पहले 8 आए और चले गए।
