प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर खराब मौसम के कारण आज यहां नहीं उतर सका। मोदी ने मोबाइल फोन के जरिए ही परिवर्तन रैली को संबोधित किया। मोदी ने फोन पर कहा, ‘‘यहां तक तो आया लेकिन खराब मौसम के कारण उतर नहीं पाया। मैं आपके दर्शन भी नहीं कर पाया।’’ उन्होंने कहा कि ये मौसम का तकाजा है कि हेलीकाप्टर नहीं उतर पाया इसलिए ‘‘मोबाइल फोन से मैं आपके पास पहुंच गया।’’ मोदी ने कहा कि नोटबंदी से सपा और बसपा को कठिनाई हुई है। ‘‘उत्तर प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है। इससे ज्यादा मैं कुछ कहना नहीं चाहता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों ने मोबाइल फोन से मेरी बात सुनी …. ईमानदार लोगों की मदद से देश ईमानदारी के रास्ते पर चलेगा और बेईमानों की खैर नहीं है।’’ मोदी ने कहा कि विरोधी दल संसद को चलने नहीं दे रहे हैं। आसन के सामने आकर नारेबाजी करते हैं और हंगामा करते हैं लेकिन हमारी सरकार नोटबंदी पर चर्चा चाहती है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद रोज बडे बडे नोट पकडे जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि ये सरकार गरीबों की है और गरीबों के लिए है। मोदी ने विश्वास जताया कि ईमानदार नागरिकों की मदद से वह ईमानदारी की लड़ाई जीतेंगे। उन्होंने कहा कि केन््रद सरकार बेईमानों के पीछे पड़ी है। रोज बड़े…बड़े बैंक वाले और बाबू पकड़े जा रहे हैं। यह सरकार गरीबों की है, गरीबों के लिये है और जिन-जिन लोगों ने गरीबों को परेशान किया, ऐसे बेईमानों के खिलाफ हम काम कर रहे हैं। मोदी ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि आज इस प्रदेश के हालात गुंडाराज में परिवर्तित हो गये हैं। हर व्यक्ति गुंडागर्दी से परेशान है। पुलिस भी ऐसे लोगों को नहीं रोक पा रही हैं। कहीं…कहीं पुलिसवाले गुंडों की मदद भी करते हैं। अगर इस प्रदेश को आगे ले जाना है तो गुंडों के रक्षकों को हटाना पड़ेगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपके सपनों को पूरा करके रहेगी। प्रधानमंत्री ने बहराइच के साथ भावनात्मक लगाव जाहिर करते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण वह रैलीस्थल पर नहीं उतर सके। बहराइच के साथ उनका बेहद प्यार का नाता रहा है। वह जल्द ही फिर यहां आना चाहेंगे। यह मौसम का तकाजा है लेकिन मोबाइल फोन से मैं आप तक पहुंच गया हूं। इसके पूर्व प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण करीब 30 मिनट तक हवा में उड़ता रहा। इस बीच मंच से बार-बार ऐलान होता रहा कि प्रधानमंत्री जल्द ही आप सबके बीच आने वाले हैं। बहरहाल, हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष ने हेलीकॉप्टर को खराब मौसम की वजह से उतरने की इजाजत नहीं दी। उसके बाद मोदी ने भाजपा के प्रान्तीय अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से बात की और मोबाइल फोन से सम्बोधन देने का फैसला किया।
Live Updates
15:17 (IST) 11 Dec 2016
भाजपा राज में बेईमानों की खैर नहीं रहेगी। : पीएम
15:16 (IST) 11 Dec 2016
उत्‍तर प्रदेश गुंंडागर्दी से परेशान है। ऐसी खबरें भी आती हैं कि सत्‍ता पक्ष वाले गुंडागर्दी की रक्षा करते हैं। मैं विश्‍वास दिलाता हूं कि भाजपा आपके सपनों को पूरा करके रहेगी। : पीएम मोदी
15:14 (IST) 11 Dec 2016
https://twitter.com/BJP4UP/status/807882967217479680
15:13 (IST) 11 Dec 2016
पहली बार भ्रष्‍टाचार के खिलाफ हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं, उसके खिलाफ सपा और बसपा एक हैं : पीएम
15:11 (IST) 11 Dec 2016
पीएम मोबाइल के जरिए ही बहराइच की जनता को संबोधित कर रहे हैं।
15:09 (IST) 11 Dec 2016
बहराइच में कोहरा होने की वजह से पीएम का विमान लैंड नहीं कर पाया।