प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की शुरुआत की। इस योजना से दुर्बल आय वर्ग को सस्‍ते में मकान उपलब्‍ध कराए जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधि‍त कर रहे हैं। पीएम ने कानपुर में ट्रेन हादसे पर दुख जताया और कहा कि हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी। घायलों की हरसंभव मदद का आश्‍वासन भी पीएम ने दिया है। नोटबंदी पर बोलते हुए पीएम ने कहा, ”देश का कालेधन से मुक्‍त कराने के लिए मैंने जो बीड़ा उठाया है, उसको सबसे ज्‍यादा आशीर्वाद गरीबों ने दिया है।  मैं हैरान हूं मेरे देशवासी तकलीफ झेलने के बाद भी इस काम की सफलता के लिए सिर उठा रहे हैं। आपका यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा। देश सोने की तरह तप करके बाहर निकलेगा।” पीएम ने कहा, ”जिनकी पहुंच ज्‍यादा है, आज उन सबको एक-एक पाई का हिसाब देना पड़ रहा है। अभी तो 20 तारीख हुई है, 5 लाख करोड़ से ज्‍यादा रकम लोगों ने आकर बैंकों में जमा की है।”

नोटबंदी का फैसला लागू होने के बाद से विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार के फैसले का विरोध कर रही है और पीएम मोदी से फैसला वापस लेने की मांग कर रही हैं। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी यहां महत्वाकांक्षी आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के शुभारंभ की घोषणा भी करेंगे। इसके योजना के तहत मोदी सरकार 2022 तक गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों को आवास मुहैया कराएगी।

रैली के व्यवस्थापक नवीन जैन ने बताया कि भीड़ जुटाने के लिए हर प्रयास किए गए हैं। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया है। उन्होंने बताया कि रैली में दो लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। इससे पहले नवंबर 2013 में आगरा में मोदी की रैली हुई थी। गौरतलब है कि यूपी में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम मोदी की इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है।

यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसके लिए टिकट के दावेदारों को रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए कहा गया है।

Live Updates
16:34 (IST) 20 Nov 2016
पीएम मोदी का संबोधन खत्‍म हुआ।
16:33 (IST) 20 Nov 2016
ये उत्‍तर प्रदेश के लोगों की शान है कि उन्‍होंने बिकाऊ इंसान को नहीं चुना है। : पीएम मोदी
16:26 (IST) 20 Nov 2016
जन-धन खातों का दुरुपयोग करने वाले पापियों को बख्‍शा नहीं जाएगा।: पीएम मोदी
16:19 (IST) 20 Nov 2016
जो आज मुझे सवाल पूछ रहे हैं, उनके राज में परिवार के मुखिया भूखों मर रहे थे। : पीएम नरेंद्र मोदी
16:18 (IST) 20 Nov 2016
ये 500 व 1000 की नोटें बंद करने के कारण आपको असुविधा हुई है, लेकिन कुछ लोगों की सारी जिंदगी तबाह हो जाए, ऐसा उन लोगों को दंड दिया है मैंने। : पीएम मोदी
16:16 (IST) 20 Nov 2016
जिनकी पहुंच ज्‍यादा है, आज उन सबको एक-एक पाई का हिसाब देना पड़ रहा है। अभी तो 20 तारीख हुई है, 5 लाख करोड़ से ज्‍यादा रकम लोगों ने आकर बैंकों में जमा की है। : पीएम मोदी
16:13 (IST) 20 Nov 2016
आपका यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा। देश सोने की तरह तप करके बाहर निकलेगा। : पीएम मोदी
16:12 (IST) 20 Nov 2016
मैं हैरान हूं मेरे देशवासी तकलीफ झेलने के बाद भी इस काम की सफलता के लिए सिर उठा रहे हैं। :पीएम
16:12 (IST) 20 Nov 2016
देश का कालेधन से मुक्‍त कराने के लिए मैंने जो बीड़ा उठाया है, उसको सबसे ज्‍यादा आशीर्वाद गरीबों ने दिया है। : पीएम मोदी
16:10 (IST) 20 Nov 2016
अगले तीन सालों में एक करोड़ घर बनाए जाने का लक्ष्‍य है। : पीएम नरेंद्र मोदी।
16:05 (IST) 20 Nov 2016
करोड़ों घर बनाने हैं, बनाने के लिए कारीगर लगेंगे। बेराेजगारों को रोजगार मिलेगा, सरकार ने पिछले कुछ महीनों में राजमिस्‍त्री बनाने के लिए लोगों को ट्रेनिंग देने का बड़ा कार्यक्रम चलाया है। : पीएम नरेंद्र मोदी
16:04 (IST) 20 Nov 2016
घर सिर्फ चार दीवारें नहीं, सच्‍चे अर्थ में घर बनाने का काम आज से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रारंभ हो रहा है। : पीएम नरेंद्र मोदी
16:03 (IST) 20 Nov 2016
इलाके के लाेगों की जरूरतों के आधार पर घर बनाए जाएंगे। : पीएम नरेंद्र मोदी
16:02 (IST) 20 Nov 2016
2022 तक हर हिंदुस्‍तानी का घर हो, इसलिए मैं काम कर रहा हूं। : पीएम नरेंद्र मोदी
16:00 (IST) 20 Nov 2016
केंद्र सरकार की तरफ से कानपुर रेल हादसे की पूरी जांच होगी। : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
16:00 (IST) 20 Nov 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं।