संसद के शीतकालीन सत्र का आज यानी 18 नवंबर को तीसरा दिन था। लेकिन पहले दो दिनों की तरह हंगामा होता रहा। इस वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले के दो दिनों में हंगामों की वजह से कोई नाम नहीं हो सका। संसद शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के कई बड़े नेताओं ने विपक्ष से अपील की थी कि वह संसद में काम होने दें। यह भी कहा गया था कि सरकार नोटबंदी के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है। लेकिन फिर भी दोनों सदनों में से किसी में कोई काम नहीं हुआ। नोटबंदी के मुद्दे पर दोनों की सदनों में विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करता दिखा। आज प्रश्नकाल में जाली करेंसी, जीएसटी और रक्षा समझौते पूछे जाने थे। प्रसूति प्रसुविधा (संसोधन), 2016 पर चर्चा होने की उम्मीद थी। इसके अलावा प्रश्नकाल के बाद कई प्रमुख दस्तावेज पेश किए जा सकते थे। आज कई सासंदों द्वारा निजी विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन कुछ नहीं हो सका।
राज्यसभा की कार्यवाही को भी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
