गुरुवार (17 नवंबर) को संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल नोटबंदी को लेकर बहस की मांग करने लगे। हंगामे के कारण पहले लोक सभा 12.30 तक के लिए स्थगित हुई लेकिन दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा बंद नहीं हुआ तो सदन को 18 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। गुरुवार सुबह लोक सभा में हंगामे के बीच प्रश्नकाल जारी रहा। वहीं शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही शुरू होते ही राज्य सभा पहले दोपहर 11.30 बजे तक और दोबारा 12.30 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार (16 नवंबर) को शुरू हुआ है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोक सभा में तृणमूल कांग्रेस की दिवंगत सांसद रेणुका सिन्हा तथा छह अन्य दिवंगत पूर्व संसद सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। वहीं राज्य सभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला। विपक्षी दल नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने पर बहस चाहते हैं। गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता संसद परिसर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दे रहे हैं धरना। बुधवार को टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाला था। पढ़े संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की लाइव अपडेट-  
Live Updates
12:36 (IST) 17 Nov 2016
लोक सभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
12:12 (IST) 17 Nov 2016
विपक्षी दलों के हंगामे के बाद राज्य सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित।
12:10 (IST) 17 Nov 2016
विपक्षी दलों के हंगामे के बाद लोक सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित।
12:06 (IST) 17 Nov 2016
श्रीनगर से जेकेपीडीपी सांसद तारिक हमीद कर्रा का इस्तीफा मंजूर करने की बाबत लोक सभा अध्यक्ष ने की घोषणा
12:05 (IST) 17 Nov 2016
विमुद्रीकरण पर लोक सभा में नियम 193 के तहत चर्चा के लिए राजी है सरकार, विपक्ष कर रहा है नारेबाजी
12:04 (IST) 17 Nov 2016
लोक सभा में प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की विपक्ष ने, नोटबंदी पर सदन में चर्चा चाहता है विपक्ष
11:43 (IST) 17 Nov 2016
नोटबंदी पर विपक्ष का हंगामा जारी। अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने गुरु गोविंद सिंह के नाम विशेष सर्किट बनाने की मांग की।
11:41 (IST) 17 Nov 2016
लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पीठासीन हैं।