Today Latest News Updates: आज मानसून सत्र का तीसरा दिन है। संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार चर्चा की बात कर रहा है। इसे लेकर संसद में खासा हंगामा भी देखा गया है। आज संसद के बाहर जहां भाजपा राजस्थान, पश्चिम बंगाल और अन्य विपक्ष शासित राज्यों में हाल ही में हुए अत्याचारों पर विरोध दर्ज करा रही है वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल मणिपुर को लेकर चर्चा की मांग को लेकर अड़े हैं। दूसरी अहम खबर यूपी के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से जुड़ी है, जहां ASI सर्वे शुरू हो चुका है। ASI की टीम ने सुबह 7 बजे ज्ञानवापी परिसर पहुंचकर प्रक्रिया शुरू की है।
मानसून सत्र से जुड़ी खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के LIVE Updates से जुड़िये
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अब दिल्ली में रह रहे परिवारों को वाटर एटीएम कार्ड दिए जाएंगे। इस कार्ड के माध्यम से हर व्यक्ति को रोजाना 20 लीटर प्यूरीफाइड वॉटर मिलेगा। सरकार के इस कदम से गरीब से गरीब व्यक्ति भी RO का शुद्ध पानी पीने को पाएगा। उन्होंने कहा कि दो हजार परिवारों को यह कार्ड बांटा जा चुका है।
संजय सिंह के निलंबन पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “यह पहली बार नहीं है कि कोई विरोध करने के लिए वेल तक आया हो। प्रतिनिधि हमेशा ऐसा करते हैं। लोकतंत्र में बोलने की आजादी है। लेकिन सरकार का इरादा किसी न किसी तरह से आवाज को दबाना है। हम नियम के मुताबिक चर्चा चाहते हैं लेकिन वे तैयार नहीं हैं। मणिपुर मुद्दा बड़ा है। यह कोई छोटा मुद्दा नहीं है। इस पर चर्चा की जरूरत है और प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि सरकार क्या कार्रवाई करने जा रही है। वह ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं, ये समझ से परे है।”
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संसद के मौजूदा मानसून सत्र से अपने निलंबन पर कहा, “प्रधानमंत्री संसद में मणिपुर में हिंसा पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? प्रधानमंत्री संसद में इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है। मैं इस मुद्दे पर अपना विरोध जारी रखूंगा।”
लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले।
आप सांसद संजय सिंह के निलंबन पर दिल्ली के मंत्री और आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्यसभा सभापति ने संजय सिंह को निलंबित कर दिया, यह सही नहीं है और लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है, सदन स्थगित होने के बाद हम सभापति के पास गए और उनसे इस निलंबन को रद्द करने का अनुरोध किया… यहां तक कि बीएसी की बैठक के दौरान भी हम सभी बाहर चले गए क्योंकि हमारी बात बिल्कुल नहीं सुनी जा रही थी। सभापति को सांसदों से बात करनी चाहिए और स्वस्थ चर्चा करनी चाहिए।”
#WATCH | On AAP MP Sanjay Singh's suspension, Delhi Minister and AAP MP Raghav Chadha, says "It is very unfortunate that Rajya Sabha Chairman suspended Sanjay Singh. This is not right, it is against the spirit of democracy. After the House was adjourned, we went to the Chairman… pic.twitter.com/76esQKI8MP
— ANI (@ANI) July 24, 2023
राज्यसभा सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। इस मामले को लेकर विपक्षी सांसद बैठक कर रहे हैं।
लोकसभा के सत्र शुरू होते ही विपक्षी सांसद लोकसभा में मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग करने लगे हैं और कई सांसदों के हाथ में तख्तियां भी दिखाई दी हैं।
Opposition MPs with placards 'INDIA for Manipur' and 'INDIA demand PM statement on Manipur' in Lok Sabha as the session gets underway pic.twitter.com/uHcmyheJDI
— ANI (@ANI) July 24, 2023
मणिपुर मामले पर हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
#MonsoonSessionofParliament | Rajya Sabha adjourned till 12 noon.
— ANI (@ANI) July 24, 2023
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, ''हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं।'' विपक्षी सांसदों ने मणिपुर पर पीएम मोदी के बयान की मांग की है।
"We are ready for discussion in Parliament," says Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha as
— ANI (@ANI) July 24, 2023
opposition MPs demand PM Modi's statement on Manipur#MonsoonSession pic.twitter.com/36t74wKlBL
राजस्थान के सभी सांसद आज गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने इस दौरान कहा, “महिला सुरक्षा चाहे कोई भी राज्य हो या दुनिया भर में सबसे महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी की सरकार ने 11 करोड़ शौचालय बनाने से लेकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत कुछ किया है, उन्होंने देश में व्यवहारिक बदलाव भी लाए हैं, एक कानून है कि 12 साल से कम उम्र के बलात्कार के मामले में मौत की सजा होगी और फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित की गई हैं जिन्हें भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है।”
#WATCH | Delhi: BJP MP Rajyavardhan Rathore says, "Women's safety whether it is any state or across the globe is of paramount importance. PM Modi's govt has done a lot for women's safety starting from creating 11 crore toilets…He has also brought behavioural change in the… pic.twitter.com/98s40kG9lY
— ANI (@ANI) July 24, 2023
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। इस ही तरह कांग्रेस के और भी कई सांसदों ने दोनों सदनों में स्थगन प्रस्ताव भेजा है।
#MonsoonSession | Congress MP Manickam Tagore gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, demanding to discuss Manipur situation.
— ANI (@ANI) July 24, 2023
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में ASI सर्वे शुरू हो चुका है। ASI की टीम ने सुबह 7 बजे ज्ञानवापी परिसर पहुंचकर प्रक्रिया शुरू की है।हिंदू पक्ष की ओर से वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा, “आज ज्ञानवापी सर्वे होगा, ये हमारे लिए अच्छी बात है…सर्वेक्षण सुबह 7 बजे शुरू होगा, कब तक चलेगा, कह नहीं सकते…”:
#WATCH | "Today the Gyanvapi survey will be conducted, it is a good thing for us…the survey will begin at 7 am, can't say how long it will go on…": Sudhir Tripathi, advocate representing Hindu side https://t.co/QgylqUpCC0 pic.twitter.com/MHg9FtrC7O
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2023
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया है महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के गंभीर मामले पर चर्चा की मांग की है।
Congress MP Ranjeet Ranjan has given a Suspension of Business Notice in Rajya Sabha Under rule 267 and demand discussion on the persistent failure of both the Union and Manipur Government in resolving the issues and facilitating the peace process and grave matter of atrocities…
— ANI (@ANI) July 24, 2023
राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और अपराध के खिलाफ भाजपा राजस्थान के सांसद वरिष्ठ नेताओं के साथ संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।
BJP Rajasthan MPs along with senior leaders to protest in front of the Gandhi statue at Parliament against the rising atrocities and crimes against women in the state.
— ANI (@ANI) July 24, 2023