Haryana Nuh Shobha Yatra: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर जमीन पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वीएचपी ने ऐलान किया था कि वो सुबह 11 बजे ब्रजमंडल यात्रा निकालनेंगे लेकिन 12 बजे तक भी यात्रा का आगाज नहीं हो पाया। अब कई मीडिया वेबसाइट्स ये दावा कर रही हैं कि हिंदू संगठनों के सिर्फ 50 बाहरी नल्हड़ मंदिर में जलाभिषेक की अनुमति दी गई है। वीएचपी के ऐलान के बाद से ही हरियाणा पुलिस ने नूंह की सीमाओं पर और जिले के भीतर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं। नहूं के अलावा हमारी नजर पहाड़ी राज्यों की स्थिति पर भी रहेंगी। वहां अभी भी बारिश और लैंडस्लाइड से स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। खेल जगत में नीरज चोपड़ा के एक और कीर्तिमान ने देश को नई उमंग से भर दिया है। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहें जनसत्ता के साथ।
सोमवार को सुरक्षा की दृष्टि से नूंह जिले में अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनी के अलावा हरियाणा पुलिस के 1,900 कर्मी तैनात किए गए। पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर अवरोधक लगाए और सुरक्षा बलों ने नूंह में प्रवेश कर रहे सभी वाहनों की गहन जांच की। पुलिस ने दंगा रोधी वाहन एवं ड्रोन भी तैनात किए गए थे।
नूंह जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोमवार को शैक्षणिक संस्थान और बैंक बंद रखने का आदेश दिया। मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस’ सेवाएं निलंबित रहीं और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई और जिले के सभी प्रवेश बिंदुओं पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।
नूंह में रहने वाले 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘यहां कोई समस्या नहीं है। लोग यहां शांति से रहते हैं और हमने एहतियात के तौर पर अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। हमने देखा कि पिछली बार क्या हुआ था। यहां बिना वजह डर का माहौल बनाया जा रहा है।’’
बजरंग दल के गुरुग्राम जिला संयोजक प्रवीण हिंदुस्तानी ने PTI को बताया कि सीमित संख्या में लोगों ने ‘यात्रा’ में हिस्सा लिया और वे अब कड़ी सुरक्षा के बीच बस से झिर मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं। हिंदू नेता कुलभूषण भारद्वाज ने दावा किया कि हरियाणा सरकार ने हिंदू नेताओं को नजरबंद कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हिंदुओं की आस्था पर हमला है। हिंदू नेताओं को नजरबंद करके हरियाणा सरकार ने उन्हें मुगलों के शासनकाल की याद दिला दी है।’’
नूंह जिला प्रशासन ने 15 साधु- संतों और दक्षिणपंथी समूहों के नेताओं को सोमवार को हरियाणा के इस जिले के नल्हड़ इलाके में स्थित शिव मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी। ‘सर्व जातीय हिंदू महापंचायत’ के ‘शोभा यात्रा’ के आह्वान के मद्देनजर नूंह को किले में तब्दील कर दिया गया था।
Nuh News Live Updates: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी को नूंह हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अब तक की जांच और 500 लोगों की गिरफ्तारी यह संकेत दे रही है कि यह सब कांग्रेस पार्टी द्वारा करवाया गया था।”
विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने इस विषय पर चर्चा करवाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे उन मामलों पर चर्चा की अनुमति नहीं देंगे जो विचाराधीन हैं। विधानसभा में पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि मकानों को तोड़ने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, हम तोड़फोड़ पर चर्चा की मांग नहीं कर रहे हैं, हम नूंह हिंसा और उसके पीछे की साजिश पर चर्चा चाहते हैं। हम स्पीकर से इस पर फैसले की मांग करते हैं कि चर्चा होगी या नहीं।
नल्हड़ मंदिर में जलाभिषेक से जुड़े सवाल पर ममता सिंह ने कहा कि हर सोमवार को नल्हड़ मंदिर में जलाभिषेक होता है। पिछले सोमवार को भी हुआ था, उससे पहले भी हुआ था, आज भी हो रहा है सुबह साढ़े चार बजे से। फर्क इतना ही हमने स्थानीय लोगों को ही मंदिर में जलाभिषेक की अनुमति दी है। आज बिलकुल भी तनाव नहीं है। सभी लोगों का सहयोग हमें मिल रहा है। वीएचपी के आलोक कुमार और अन्य साधु संतों को प्रशासन द्वारा जलाभिषेक के लिए ले जाया गया है। आज सावन का आखिरी सोमवार है, उम्मीद है कि माहौल शांतिपूर्ण रहेगा।
हरियाणा के नूंह में तैनात ADG लॉ एंड आर्डर ममता सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि नूंह में माहौल बिलकुल ठीक है। शांतिपूर्ण है, हमने पूरी व्यवस्था की हुई है। जगह-जगह पर पुलिसबल की तैनाती है, नाकेबंदी की हुई है, चेकिंग भी की जा रही है ताकि कोई भी सांप्रदायिक तत्व यहां आकर माहौल खराब न करे, तनाव न पैदा करे।
यूपी अयोध्या से आए संत जगदगुरु परमहंस आचार्य पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें और उनके शिष्यों को सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया गया। वो पिछले महीने नूंह में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने और नूंह के मंदिर में जलभिषेक के लिए जा रहे थे।
नूंह में जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाई हुई है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि वो मूवमेंट से परहेज करें। सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है। जिले में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
नूंह में हरियाणा पुलिस ने VHP के आलोक कुमार को मंदिर जाने से रोका है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोभी भी उन्हें नहीं रोक सकता, वे मंदिर जाएंगे और तीनों मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि नूंह में हिंदू संगठनों को बृजमंडल यात्रा निकालने की अनुमति मिल गई है। यात्रा में 50 बाहरी यात्रियों को जलाभिषेक की अनुमति दी गई है। इन सभी को पुलिस सुरक्षा में नल्हड़ मंदिर ले जाया गया है।
बिहार के मुख्यंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजधानी पटना में कहा कि मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की मीटिंग को लेकर उनकी कोई महत्वकांक्षा नहीं है। उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हमको कुछ नहीं बनना है। दूसरो लोगों को बनाया जाएगा। हमारी कोई इच्छा नहीं है। हम सबको एकजुट करना चाहते हैं और कोई बात नहीं है।
#WATCH | Patna | Ahead of the next meeting of the INDIA alliance in Mumbai, when asked if he will accept the role of the Convener if offered, Bihar CM Nitish Kumar says, "I don't want to become anything. I have been telling you this again and again. I have no such desire. I just… pic.twitter.com/ffSFEkgHF4
— ANI (@ANI) August 28, 2023
पीएम मोदी ने बताया कि आज ही के दिन 9 साल पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू हुई थी। 9 साल पहले देश में कई लोगों के पास बैंक खाता नहीं था। इस एक योजना की वजह से पिछले 9 साल में 50 करोड़ से ज्यादा बैंक अकाउंट खुले। अब गांव-गरीब तक सरकारी लाभ पहुंचा है, इसके अलावा महिलाओं, दलितों, पिछड़ों को सशक्त करने का काम किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 सालों में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिले हैं। पिछले साल तो सरकार ने रिकॉर्ड एक्सपोर्ट किया है। भारत के सामन की डिमांड विदेश में काफी बढ़ी है। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है। इसके ऊपर मोबाइल से ऊपर उठकर दूसरे गैजेट्स पर भी देश का फोकस गया है।
पीएम मोदी ने यूपी में 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का काम किया है। इस मौके पर उनकी तरफ से कहा गया कि यूपी मेंं अपराध के कम होते ही निवेश बढ़ गया है। यूपी में विकास नई ऊंचाई पर पहुंचा है।
अजित गुट के नेता छगन भुजबल ने दावा कर दिया है कि वे जो बीजेपी के साथ गए हैं, उसकी प्रेरणा एनसीपी प्रमुख शरद पवार से ही मिली थी। उनके मुताबिक कई नेता जो इस समय अजित गुट को कोस रहे हैं, पहले वे सभी बीजेपी में जाने को तैयार बैठे थे।
नूंह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां केंद्रीय बलों की 30 कंपनियां तैनात की गई हैं। स्कूल-कॉलेज को भी बंद रखा गया है। इसके इलावा कुछ इलाकों में धारा-144 भी लगाई गई है।
मेवात स्थित नलहड़ शिव मंदिर में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां जाने की इजाजत नहीं दी गई है। मंदिर में आने वालों को आईडी चेक करने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है। यह वही जगह है यहां पिछली बार पथराव और हिंसा हुई थी।
हरियाणा ADG लॉ ममता सिंह के मुताबिक सावन के आखिरी सोमवार को लोगों के जलाभिषेक पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई हैं, हालांकि जलाभिषेक की अनुमित सिर्फ स्थानीय लोगों को ही दी गई है। यहां आ रहे लोगों को आईडी चेक किए जा रहे हैं।
नूंह में वीएचपी की यात्रा को देखते हुए 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है। हरियाणा पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर 1,900 जवान और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला किया है। यात्रा निकालने जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर VHP शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है। नूह की हिंसा से पहले सरकार को पता था कि यात्रा की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा।
अगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा क़ानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम को मोनू डार्लिंग न बनाया होता तो कट्टरपंथी 'परिषद' और सेना की इतनी हिम्मत नहीं होती। लग रहा है कि ये भाजपा के प्यादे नहीं है बल्कि भाजपा इन संगठित अपराधियों के आगे बेबस है।
अगर नूह में फिरसे हिंसा हुई तो इसका ज़िम्मेदार सिर्फ़ हरियाणा की भाजपा सरकार होगी। अब तो घर तोड़ने के लिए भी मुसलमान के घर नहीं बचे।
हरियाणा की भाजपा सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर VHP शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 28, 2023
नूह की हिंसा से पहले सरकार को पता था कि यात्रा की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा। अगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा क़ानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम को मोनू डार्लिंग न…
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद एक बार फिर ब्रज मंडल यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है। सोमवार को सुबह 11 बजे यात्रा निकालने की बात हो रही है।